योगी के घर के आस पास अब सेल्फ़ी लेना मना :
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के घर के आस पास अब सेल्फ़ी लेना मना है। सीएम योगी के सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग से लगने वाली सड़क के बाहर यूपी पुलिस ने एक चेतावनी टांग दी है। चेतावनी के मुताबिक, यहां किसी भी तरह की तस्वीर या सेल्फी लेना अपराध की श्रेणी में आता है और अगर नियम तोडा तो हो सकती है जेल।
आखिर सेल्फी लेने से मुख्यमंत्री की सुरक्षा को क्या खतरा :
सीएम योगी के सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग के गेट पर लगी ये चेतावनी कई लोगों को चौंका रही है। क्योंकि यह वह जगह है जहां न सिर्फ लोग तस्वीरें खिंचवाते रहे हैं, बल्कि सेल्फी भी लेते रहे हैं।
ये भी पढ़ें :योगी सरकार अब आपकी बेटी को देगी मोबाइल और 35 हजार रूपये, जानिए सरकार की इस बड़ी योजना के बारे में
इस वजह से ये आदेश लोगों के गले नहीं उतर रहा है। कई लोगों का ये भी कहना है कि आखिर सेल्फी लेने से मुख्यमंत्री की सुरक्षा को क्या खतरा हो सकता है।
सेल्फ़ी लेने पर लग सकता यूपीकोका :
सीएम योगी आदित्यनाथ के घर के बाहर लगे इस नोटिस बोर्ड पर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने चुटकी ली है। ट्वीट कर उन्होंने लिखा है कि सेल्फ़ी लेने पर यूपीकोका लग सकता है।
ये भी पढ़ें :सेल्फी लेने के चक्कर में 14 छात्रों ने गवाई जान
साथ ही अखिलेश ने ये भी कहा कि सरकार को डायल 100 और 1090 इमरजेंसी नंबर्स पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए, तभी जाकर लॉ एंड आर्डर सुधरेगा।