लोग सेल्फी के लिए खतरनाक से खतरनाक रिस्क उठाने से नहीं चूकते। सेल्फी का ये भूत बीमारी बनता जा रहा है। पूणे के पास रायगढ़ के मरुड बीच पर हुए हादसों के पीछे भी सेल्फी ही हैं। छात्रों ने सेल्फी लेने के चक्कर में अपनी जान गंवा दी। एक-दो नहीं बल्कि 14 छात्र मौत के मुंह में समा गए।
कॉलेज की तरफ से पिकनिक पर आए ये सभी छात्र दरअसल सेल्फी ही ले रहे थे, जिस वक्त ये समुद्र के तेज बहाव में बह गए। ये खुलासा किया है हादसे में बची इक चश्मदीद ने।
मुरुड बीच पर पिकनिक मनाने गए पुणे के एक कॉलेज के 116 छात्रों और फैकल्टी मेबर्स में से 14 छात्रों की जान समंदर के साथ सेल्फी लेने के चक्कर में चली गई।
खबर के मुताबिक फैकल्टी मेंबर्स ने टोसालकर वाडी जाने का फैसला किया जबकि कुछ छात्रों ने वहां रुकने की जिद करने लगे। टीचर्स ने मना किया तो प्रफेसर्स के जाने के बाद कुछ छात्रों ने पानी के अंदर जाना शुरू कर दिया और फोटो खींचने लगे। अचानक पानी की ऊंची लहर आई । कोई संभल पाता इसके पहले लहर सभी को बहाकर ले गई।