fbpx
सेल्फी लेने के चक्कर में 14 छात्रों ने गवाई जान 2

सेल्फी लेने के चक्कर में 14 छात्रों ने गवाई जान

आग्रहपूर्ण चेतावनियों के बावजूद स्थानीय लोगों और पर्यटक पानी में उतरने से बाज़ नहीं आते। एक और छात्र की लाश जो सोमवार को मुरुद समुद्र तट पर डूब गया था मंगलवार सुबह प्राप्त किया गया। अभी तक यह संख्या 14 पहुच चुकी है।
murud-beach-tragedy-
पुलिस ने बताया कि मृतक छात्रों, 10 लड़कियां और चार लड़के जो शहर आधारित कॉलेज में कंप्यूटर साइंस का अध्ययन कर रहे थे के शव एम्बुलेंस द्वारा दोपहर में पुणे पहुचाये गए।
01murud

 

लोग सेल्फी के लिए खतरनाक से खतरनाक रिस्क उठाने से नहीं चूकते। सेल्फी का ये भूत बीमारी बनता जा रहा है। पूणे के पास रायगढ़ के मरुड बीच पर हुए हादसों के पीछे भी सेल्फी ही हैं। छात्रों ने सेल्फी लेने के चक्कर में अपनी जान गंवा दी। एक-दो नहीं बल्कि 14 छात्र मौत के मुंह में समा गए।

 

murud-beach-

 

कॉलेज की तरफ से पिकनिक पर आए ये सभी छात्र दरअसल सेल्फी ही ले रहे थे, जिस वक्त ये समुद्र के तेज बहाव में बह गए। ये खुलासा किया है हादसे में बची इक चश्मदीद ने।

मुरुड बीच पर पिकनिक मनाने गए पुणे के एक कॉलेज के 116 छात्रों और फैकल्टी मेबर्स में से 14 छात्रों की जान समंदर के साथ सेल्फी लेने के चक्कर में चली गई।

 

beach

 

खबर के मुताबिक फैकल्टी मेंबर्स ने टोसालकर वाडी जाने का फैसला किया जबकि कुछ छात्रों ने वहां रुकने की जिद करने लगे। टीचर्स ने मना किया तो प्रफेसर्स के जाने के बाद कुछ छात्रों ने पानी के अंदर जाना शुरू कर दिया और फोटो खींचने लगे। अचानक पानी की ऊंची लहर आई । कोई संभल पाता इसके पहले लहर सभी को बहाकर ले गई।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

बदलते मौसम में अक्सर हो जाती है गले में खराश, गर्मियों में ये उपाय करें! क्या आप भी अपने बच्चे की स्किन पर white patches देख कर हैं परेशान,जानिए इसकी वजह! चीनी को कर दें ना, वर्ना हो सकता है बहुत बड़ा नुक्सान ! पूरी बनाने के बाद, अक्सर तेल बच जाता है,ऐसे में महंगा तेल फैंक भी नही सकते और इसका reuse कैसे करें! रक्तदान है ‘महादान’ क्या आपने करवाया, स्वस्थ रहना है तो जरुर करें, इसके अनेकों हैं फायदे! गर्मियों में मिलने वाले drumstick गुणों की खान है, इसकी पत्तियों में भी भरपूर है पोषण! क्या storage full होने के बाद मोबाइल हो रहा है हैंग, तो अपनाएं ये तरीके!