आपको बता दे, कि देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (एलआईसी) ऑफ इंडिया ने अपने पॉलिसीधारकों को बड़ा तोहफा दिया है। एलआईसी ने सोमवार को कहा कि जिन ग्राहकों की पॉलिसी दो साल से बंद पड़ी हैं, वे उन्हें दोबारा चालू करवा सकते हैं। एलआईसी ने बयान में कहा है कि जिन पॉलिसी को बंद हुए दो साल से ज्यादा समय हो चुका है और पहले उन्हें रिन्यू करने से मना किया जा चुका है, ऐसी पॉलिसी को भी दोबारा चालू कराया जा सकता है।
बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण के नियमों से मिला लाभ
एलआईसी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पहले के नियमों के अनुसार यदि कोई पॉलिसीधारक लगातार दो साल तक प्रीमियम का भुगतान नहीं करता था तो उसकी पॉलिसी लैप्स हो जाती थी। इस पॉलिसी को रिन्यू कराने का कोई नियम नहीं था। इस संबंध में बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (इरडाई) ने प्रोडक्ट रेगुलेशन 2013 पेश किया, जो 1 जनवरी 2014 से लागू हो गए हैं।
ये भी पढ़ें :-यदि आपके पास है LIC की पॉलिसी तो, घर बैठे मिलेगा लोन, नहीं काटने होंगे बैंकों के चक्कर
इन नियमों का लाभ पॉलिसीधारकों को देने के लिए एलआईसी ने इरडाई से संपर्क किया और 1 जनवरी 2014 से पहले खरीदी गई पॉलिसी पर भी इसे लागू करने का आग्रह किया। एलआईसी के अनुसार, अब ऐसे पॉलिसीधारक जिन्होंने 1 जनवरी 2014 से पहले पॉलिसी खरीदी है वे अपनी बंद पड़ी नॉन लिंक्ड पॉलिसी को फर्स्ट अनपेड प्रीमियम के 5 साल और यूनिट लिंक्ड पॉलिसी को 3 साल के भीतर दोबारा शुरू करा सकते हैं।
पॉलिसी खरीदना मनुष्य के जीवन का दूरदर्शी फैसला
एलआईसी के मैनेजिंग डायरेक्टर विपिन आनंद ने कहा कि दुर्भाग्य से कई बार हालात ऐसे हो जाते हैं कि कोई व्यक्ति प्रीमियम का भुगतान नहीं कर पाता है और उसकी पॉलिसी लैप्स हो जाती है। ऐसे में बीमा कवर को बरकरार रखने के लिए नई पॉलिसी खरीदने के बजाए पुरानी पॉलिसी को शुरू करना बेहतर रास्ता होता है।
आनंद का कहना है कि पॉलिसी खरीदना किसी भी व्यक्ति के जीवन का सबसे ज्यादा दूरदर्शी फैसला होता है। हम अपने पॉलिसीधारकों की वैल्यू करते हैं और चाहते हैं कि वे हमारे साथ लाइफ इंश्योरेंस कवर लेते रहें। यह उन पॉलिसीधारकों के लिए सुनहरा मौका है जो अपनी लैप्स पॉलिसी को पहले शुरू नहीं करा पाए हैं।
Very interesting topic, appreciate it for posting.Blog monry