fbpx
भारतीयों के लिए गूगल ने शुरू की खास सेवा, सबको होगा फायदा ये है नया फीचर.... 2

भारतीयों के लिए गूगल ने शुरू की खास सेवा, सबको होगा फायदा ये है नया फीचर….

आपको बता दे कि हाल के दिनों में गूगल ने भारतीयों के लिए भी कई फीचर्स लॉन्च किए हैं, वहीं दुनियाभर के यूजर्स को भी गूगल लगातार नए फीचर्स मुहैया कराता रहता है। इसी कड़ी में अब वेरिफाइड यूजर्स के जरिए बाकी यूजर्स को समय पर अपडेट पहुंचाने के लिए गूगल ने भारत में ‘पोस्ट्स’ फीचर को लॉन्च किया है।

वेरिफाइड यूजर्स में सेलेब्रिटिज और संस्थाएं शामिल होंगे। गूगल ने भारतीय उपभोक्ताओं के लिए मंगलवार से एक नया फीचर शुरू किया है।इस फीचर के तहत भारतीय उपभोक्ता गूगल सर्च के जरिए ही अपने प्रीपेड मोबाइल प्लान्स सर्च करके रिचार्ज करा सकते हैं।google_search_zp

अलग-अलग प्लान्स की कर सकते हैं तुलना:-

गूगल के इस फीचर के तहत उपभोक्ता अपने मनपसंद प्लान, डिस्काउंट और ऑफर्स सर्च कर सकते हैं। साथ ही उपभोक्ता गूगल के जरिए सीधा भुगतान करके प्लान को रिचार्ज भी कर सकते हैं। फिलहाल इस सर्च अनुभव का लाभ केवल ऐसे एंड्रॉयड उपभोक्ता ले सकते हैं जो साइन-इन के जरिए सर्च करते हैं। पूरे देश के भारती एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया, जियो और बीएसएनएल के उपभोक्ता गूगल पर प्रीपेड मोबाइल प्लान्स सर्च कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें :-भारत के इस आंदोलन को गूगल का सलाम, जानिए इस आंदोलन में मुख्य भूमिका निभाने वाली गौरा देवी के बारे में…

 एंड्राइड मोबाइल के जरिए  कर सकते हैं भुगतान:-

गूगल सर्च के इस नए फीचर के तहत कोई भी उपभोक्ता अपनी पसंद के प्रीपेड मोबाइल प्लान को रिचार्ज करने के लिए मोबाइल के जरिए ही भुगतान कर सकता है। फिलहाल गूगल ने मोबाइल पेमेंट सेवा प्रदाता मोबीक्विक, पेटीएम, फ्रीचार्ज और गूगल-पे के जरिए भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराई है। भारत में करीब 1.1 करोड़ सेल्यूलर कनेक्शन हैं, जिसमें से 95 फीसदी प्रीपेड कनेक्शन हैं।

ऐसे सर्च करें प्लान:-

गूगल पर मोबाइल प्रीपेड रिचार्ज प्लान सर्च करने के लिए सबसे पहले गूगल सर्च पर मोबाइल रिचार्ज टाइप करना होगा। सर्च करने पर मोबाइल रिचार्ज का एक बॉक्स दिखाई देगा। इसमें आपका नंबर, मोबाइल कंपनी और सर्किल की जानकारी के साथ ब्राउज प्लान का विकल्प मिलेगा।

ये भी पढ़ें :-1 फरवरी से पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन पर नहीं चलेगा WhatsApp, इस लिस्ट में आपका फ़ोन तो नही…

ब्राउज प्लान पर क्लिक करने पर संबंधित कंपनी के सभी प्लान आपको दिखाई देंगे। आप अन्य कंपनी या अन्य नंबर के लिए भी प्रीपेड रिचार्ज प्लान सर्च कर सकते हैं। नए फीचर के शुरू होने के बाद उपभोक्ताओं को दुकानदार या संबंधित कंपनी की वेबसाइट पर जाने की आवश्यकता नहीं है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कर्ज से चाहिए छुटकारा, शुक्रवार के दिन कर लें काम! इन तरीकों से खुद को रखें तंदरुस्त I वास्तु शास्त्र के अनुसार करें इन गलतियों को सही, घर में होगा माँ लक्ष्मी का प्रवेशI मोशन सिकनेस से हैं परेशान तो ऐसे पाएं निजातI सर्दियों में इन गलतियों की वजह से लगती है कार में आग, जानें कैसे करें बचाव! Dev Uthani Ekadashi 2023: 22 या 23 किस दिन है देवउठनी एकादशी? आज से छठ पूजा की हो गई है शुरुआत, जानिए पूजा मुहूर्त और विधि!