fbpx
LIC की Jeevan Umang लिमिटेड प्रीमियम पीरियड पर दे रही ज्यादा मुनाफा, रोजाना 169 रुपये के निवेश पर मिलेंगे 2 करोड़ से ज्यादा 2

LIC की Jeevan Umang लिमिटेड प्रीमियम पीरियड पर दे रही ज्यादा मुनाफा, रोजाना 169 रुपये के निवेश पर मिलेंगे 2 करोड़ से ज्यादा

LIC Jeevan Umang: एलआईसी अपने अलग-अलग प्लान्स के जरिए सभी वर्गों के लिए पॉलिसी मुहैया करवाती है। आज हम आपको एक ऐसी ही पॉलिसी के बारे में बता रहे हैं जिसमें रोजाना 169 रुपये का निवेश कर आपको 2 करोड़ रुपये मिल सकते हैं।

LIC की Jeevan Umang लिमिटेड प्रीमियम पीरियड पर दे रही ज्यादा मुनाफा, रोजाना 169 रुपये के निवेश पर मिलेंगे 2 करोड़ से ज्यादा 3
LIC की Jeevan Umang लिमिटेड प्रीमियम पीरियड पर दे रही ज्यादा मुनाफा, रोजाना 169 रुपये के निवेश पर मिलेंगे 2 करोड़ से ज्यादा
LIC Jeevan Umang: लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एलआईसी) सबसे भरोसमेंद इंश्योरेंस कंपनी मानी जाती है। इसमें निवेश करने वाले ग्राहकों कई तरह के फायदे दिए जाते हैं।

एलआईसी अपने अलग-अलग प्लान्स के जरिए सभी वर्गों के लिए पॉलिसी मुहैया करवाती है। आज हम आपको एक ऐसी ही पॉलिसी के बारे में बता रहे हैं जिसमें रोजाना 169 रुपये का निवेश कर आपको 2 करोड़ रुपये मिल सकते हैं। यह पॉलिसी लिमिटेड प्रीमियम पीरियड पर ज्यादा मुनाफा देती है। हम बात कर रहे हैं जीवन उमंग पॉलिसी की।

ये भी पढ़े :-LIC की कई बेहतरीन रिटर्न देने वाली POLICIES होने जा रही बंद! जानें क्यों

यह एंडॉमेंट के साथ साथ एक आजीवन बीमा योजना है। इस योजना में पॉलिसीधारक को 100 वर्ष की आयु तक कवर मिलता है। मैच्यूरिटी या फिर पॉलिसीहोल्डर की मौत पर उसके परिजन को एकमुश्त राशि दे दी जाती है। प्रीमियम के खत्म होने तक सारी किस्त चुका दी गईं हैं, तो पॉलिसीधार को गारंटी के साथ न्यूनतम राशि दी जाती है। तो आपको जीवन बीमा का 8 फीसदी रिटर्न जीवन भर के लिए हर साल मिलता है।

बच्चों की पढ़ाई के लिए बेहतरीन है LIC का Bima Shree प्लान, रोजाना 192 रुपये के निवेश पर 22 लाख से ज्यादा का रिटर्न्स, 9 लाख का मनी बैक भी

कम आय वालों के लिए बेहतर है LIC की Aadhar Shila पॉलिसी, 28 रुपये रोजाना निवेश पर मिलेंगे 4 लाख
उम्र :25
टर्म: 55
पीपीटी: 30
एडी एंड डीबी: 2000000
डेथ सम एश्योर्ड: 2000000
बेसिक सम एश्योरड: 2000000

फर्स्ट ईयर प्रीमियम 4.5% टैक्स के साथ
वार्षिक: 63162 (60442 + 2720)
अर्धवार्षिक: 31910 (30536 + 1374)
त्रैमासिक: 16119 (15425 + 694)
मासिक: 5373 (5142 + 231)
वाईएलवी मोड एवरेज प्रीमियम/प्रतिदिन: 173

फर्स्ट ईयर प्रीमियम के बाद 2.25% टैक्स के साथ
वार्षिक: 61802 (60442 + 1360)
अर्धवार्षिक: 31223 (30536 + 687)
त्रैमासिक: 15772 (15425 + 347)
मासिक: 5258 (5142 + 116)
वाईएलवी मोड एवरेज प्रीमियम/प्रतिदिन: 169

अनुमानित रिटर्न 55 से लेकर 100 साल या फिर इससे ऊपर: 160000

100 साल की उम्र पर अनुमानित रिटर्न:

सम एश्योर्ड: 2000000
कुल बोनस: 18900000
100 साल की उम्र पर कुल अनुमानित रिटर्न: 20900000

ये भी पढ़ें :-यदि आपके पास है LIC की पॉलिसी तो, घर बैठे मिलेगा लोन, नहीं काटने होंगे बैंकों के चक्कर

उदाहरण: उपरोक्त आंकड़ों के मुताबिक अगर कोई 25 वर्षीय व्यक्ति इस पॉलिसी में निवेश करता है तो उसे 169 रुपए प्रतिदिन की रकम जमा करने पर आपको सालाना 741,624 रुपये भरने होंगे। वहीं कुल 30 साल तक भरने पर यह निवेश 22,248,720 रुपए होगा। 30 साल तक प्रीमियम भरने के बाद आपको आपको 31वें साल यानि की 55 की उम्र से इस रकम का 8 फीसदी रिटर्न जीवन भर के लिए हर साल मिलता रहेगा।

आपको कुल 20,90,0000 रुपए के रिटर्न्स मिलेंगे। यह रकम 100 साल की उम्र पार करने के बाद पॉलिसीधारक को दे दी जाती है। 100 साल की उम्र को पार करने से पहले पॉलिसीधारक को 100 साल की उम्र तक हर महीने फिक्सड अमाउंट मिलता है। वहीं मान लीजिए यदि आपका निधन 101 साल की आयु में होता है तो आपके द्वारा बनाए गए नॉमिनी को यह रिटर्न मिलेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कर्ज से चाहिए छुटकारा, शुक्रवार के दिन कर लें काम! इन तरीकों से खुद को रखें तंदरुस्त I वास्तु शास्त्र के अनुसार करें इन गलतियों को सही, घर में होगा माँ लक्ष्मी का प्रवेशI मोशन सिकनेस से हैं परेशान तो ऐसे पाएं निजातI सर्दियों में इन गलतियों की वजह से लगती है कार में आग, जानें कैसे करें बचाव! Dev Uthani Ekadashi 2023: 22 या 23 किस दिन है देवउठनी एकादशी? आज से छठ पूजा की हो गई है शुरुआत, जानिए पूजा मुहूर्त और विधि!