fbpx
LIC-ZP

LIC की कई बेहतरीन रिटर्न देने वाली POLICIES होने जा रही बंद! जानें क्यों

सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी का कहना है कि वह अपने प्लानों को संशोधित कर उन्हें फिर से रिलॉन्च करेगी। आने वाले महीनों में नए संशोधित प्लानों में बीमा नियामक के उपभोक्ता के ध्यान में रखकर जारी दिशानिर्देशों का ध्यान रखा जाएगा।
एलआईसी एजेंट्स लोगों को 30 नवंबर से पहले प्लान लेने की सलाह दे रहे हैं।

lic plan

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी अपनी जीवन आनंद समेत कई बेहतरीन रिटर्न देने वाली दो दर्जन से अधिक पॉलिसी 30 नवंबर से बंद करने जा रही है। जिन पॉलिसी को बंद किया जा रहा है उनमें जीवन आनंद, जीवन उमंग, जीवन लक्ष्य और जीवन लाभ भी शामिल है।

सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी का कहना है कि वह अपने प्लानों को संशोधित कर उन्हें फिर से रिलॉन्च करेगी। आने वाले महीनों में नए संशोधित प्लानों में बीमा नियामक के उपभोक्ता के ध्यान में रखकर जारी दिशानिर्देशों का ध्यान रखा जाएगा।

आईबीटाइम्स की खबर के अनुसार बीमा क्षेत्र से जुड़े जानकारों का कहना है कि एलआईसी के नए पेश किए जाने वाले प्लांस में बोनस रेट पहले की तुलना में कम होगा जबकि प्रीमियम की राशि में बढ़ोतरी हो सकती है। इंश्योरेंस रेगुलेटरी और डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (आईआरडीएआई) अधिकारी ने कहा कि पूरे बीमा क्षेत्र में करीब 75-80 फीसदी बीमा प्रोडक्ट नए नॉन लिंक और लिंक्ड इंश्योरेंस रेगुलेशन का पालन नहीं कर रहे हैं।

दूसरी तरफ सूत्रों का कहना बाजार में कई ऐसे इंश्योरेंस प्लान मौजूद है जो मौजूदा नियामकों का पालन करते हैं और इनकी बिक्री जारी रहेगी। एलआईसी के इस कदम से बाजार में किसी भी तरह से उथलपुथल होने की आशंका नहीं है। कुछ प्रोडक्ट के मामले में बीमा प्रीमियम कम होने की बात भी कही जा रही है।

खबर के अनुसार एलआईसी पूर्व कार्यकारी निदेशक और मौजूदा चेयरमैन एमआर कुमार ने बताया कि हम अपने कुछ प्रोडक्ट्स को जल्द बंद कर रहे हैं और इन्हें नए नियमों के अनुसार संशोधित कर रहे हैं। इन प्रोडक्ट्स को आने वाले दिनों में लॉन्च किया जाएगा। ऐसे में एलआईसी एजेंट्स मौजूदा प्रोडक्ट्स को बेचने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं।

वे लोगों को 30 नवंबर से पहले प्लान लेने की सलाह दे रहे हैं। बता दें जीवन लाभ एन्डावमेंट प्लान है जबकि जीवन आनंद, जीवन उमंग एन्डावमेंट और होल लाइफ प्लान है।

(taken from Source)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन सर्दियों में ऐसे रहें फिट, खाएं ये पौष्टिक आहार ! कर्ज से चाहिए छुटकारा, शुक्रवार के दिन कर लें काम! इन तरीकों से खुद को रखें तंदरुस्त I वास्तु शास्त्र के अनुसार करें इन गलतियों को सही, घर में होगा माँ लक्ष्मी का प्रवेशI मोशन सिकनेस से हैं परेशान तो ऐसे पाएं निजातI सर्दियों में इन गलतियों की वजह से लगती है कार में आग, जानें कैसे करें बचाव! Dev Uthani Ekadashi 2023: 22 या 23 किस दिन है देवउठनी एकादशी?