fbpx
ICC MENS WORLD CUP 2023

ICC ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप के शेड्यूल से लेकर, जानें इनामी राशी तक!

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023, 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होगा। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी बीसीसीआई को मिली है। पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और 2019 वर्ल्ड कप की उप-विजेता टीम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा।

भारतीय टीम को आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है। भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का लीग मैच 14 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है।

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका ने पहले की क्वॉलिफाई कर लिया था, जबकि क्वॉलिफायर टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचकर श्रीलंका और नीदरलैंड ने वर्ल्ड कप 2023 का टिकट कटाया।

यह भी पढ़ें: Digital Marketing Course: एडवांस डिजिटल मार्केटिंग कोर्स आपको दिला सकता है लाखों की नौकरी

लीग राउंड में हर टीम को एक-दूसरे के खिलाफ एक-एक मैच खेलना है। इस तरह से हर टीम को 9-9 लीग मैच खेलने होंगे और इसके बाद टॉप चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी और सेमीफाइनल जीतने वाली टीमें 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेलने उतरेंगी।

तारीखमैचजगह
5 अक्टूबरइंग्लैंड vs न्यूजीलैंडअहमदाबाद
6 अक्टूबरपाकिस्तान vs Q1हैदराबाद
7 अक्टूबरबांग्लादेश vs अफगानिस्तानधर्मशाला
7 अक्टूबरसाउथ अफ्रीका vs Q2दिल्ली
8 अक्टूबरइंडिया vs ऑस्ट्रेलियाचेन्नई
9 अक्टूबरन्यूजीलैंड vs Q1हैदराबाद
10 अक्टूबरश्रीलंका vs पाकिस्तानहैदराबाद
11 अक्टूबरइंडिया vs अफगानिस्तानदिल्ली
12 अक्टूबरऑस्ट्रेलिया vs साउथ अफ्रीकालखनऊ
13 अक्टूबरबांग्लादेश vs न्यूजीलैंडचेन्नई
14 अक्टूबरभारत vs पाकिस्तानअहमदाबाद
15 अक्टूबरइंग्लैंड vs अफगानिस्तानदिल्ली
16 अक्टूबरऑस्ट्रेलिया vs Q2लखनऊ
17 अक्टूबरसाउथ अफ्रीका vs Q1धर्मशाला
18 अक्टूबरन्यूजीलैंड vs अफगानिस्तानचेन्नई
19 अक्टूबरइंडिया vs बांग्लादेशपुणे
20 अक्टूबरऑस्ट्रेलिया vs पाकिस्तानबेंगलुरु
21 अक्टूबरइंग्लैंड vs साउथ अफ्रीकामुंबई
21 अक्टूबरQ1 vs Q2लखनऊ
22 अक्टूबरइंडिया vs न्यूजीलैंडधर्मशाला
23 अक्टूबरपाकिस्तान vs अफगानिस्तानचेन्नई
24 अक्टूबरसाउथ अफ्रीका vs बांग्लादेशमुंबई
25 अक्टूबरऑस्ट्रेलिया vs Q1दिल्ली
26 अक्टूबरइंग्लैंड vs Q2बेंगलुरु
27 अक्टूबरपाकिस्तान vs साउथ अफ्रीकाचेन्नई
28 अक्टूबरQ1 vs बांग्लादेशकोलकाता
28अक्टूबरऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंडधर्मशाला
29 अक्टूबरइंडिया vs इंग्लैंडलखनऊ
30 अक्टूबरअफगानिस्तान vs Q2पुणे
31 नवंबरपाकिस्तान vs बांग्लादेशकोलकाता
1 नवंबरन्यूजीलैंड vs साउथ अफ्रीकापुणे
2 नवंबरइंडिया vs Q2मुंबई
3 नवंबरQ1 vs अफगानिस्तानलखनऊ
4 नवंबरइंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलियाअहमदाबाद
4 नवंबरन्यूजीलैंड vs पाकिस्तानबेंगलुरु
5 नवंबरइंडिया vs साउथ अफ्रीकाकोलकाता
6 नवंबरबांग्लादेश vs Q2दिल्ली
7 नवंबरऑस्ट्रेलिया vs अफगानिस्तानमुंबई
8 नवंबरइंग्लैंड vs Q1पुणे
9 नवंबरन्यूजीलैंड vs Q2बेंगलुरु
10 नवंबरसाउथ अफ्रीका vs अफगानिस्तानअहमदाबाद
11 नवंबरइंग्लैंड vs पाकिस्तानकोलकाता
11 नवंबरऑस्ट्रेलिया vs बांग्लादेशपुणे
12 नवंबरभारत vs नीदरलैंड्सबेंगलुरु
15 नवंबरपहला सेमीफाइनलमुंंबई
16 नवंबरदूसरा सेमीफाइनलकोलकाता
19 नवंबरफाइनलअहमदाबाद

वर्ल्ड कप की प्राइज मनी:

आईसीसी ने वर्ल्ड कप की प्राइज मनी का एलान कर दिया है। दरअसल, वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को 4 मिलियन अमेरिकी डॉलर की इनामी राशि मिलेगी। जबकि फाइनल मुकाबले में हारने वाली यानि रनर अप टीम को 2 मिलियन अमेरिकी डॉलर मिलेंगे।

अगर भारतीय रूपए में इस प्राइज मनी की बात करें तो वर्ल्ड कप चैंपियन टीम को तकरीबन 33 करोड़ 17 लाख रूपए मिलेंगे। जबकि फाइनल में हारने वाली टीम को तकरीबन 16 करोड़ 58 लाख रूपए बतौर प्राइज मनी मिलेगी। वर्ल्ड कप के एक ग्रुप मैच जीतने पर 40 हजार डॉलर मिलेंगे। जबकि ग्रुप स्टेज के बाद बाहर होने वाली टीम को 1 लाख डॉलर मिलेंगे।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

लू लगने के लक्षण और इससे बचाव! इन गर्मियों में लुत्फ़ उठाए आम खाने के, बस खाने से पहले कर लें ये काम ! anti ageing कैसे कम करे, उम्र से पहले दिखने लग पड़े हैं aged तो अपनाएं ये टिप्स ! सुनीता विलियम्स का तीसरा अंतरिक्ष मिशन तकनिकी खराबी की वजह से टला शुक्रवार को कर लें ये काम, नही होगी धन की कमी ! Parenting tips: इन टिप्स को करें फॉलो और बने अच्छे पेरेंट्स जाने कितने बादाम खाने से सेहत रहती है तंदरुस्त !