fbpx
Panchayat 2 : क्या आप जानते है एक एपिसोड के पंचायत सचिव अभिषेक ने क्या लिए चार्ज? 2

Panchayat 2 : क्या आप जानते है एक एपिसोड के पंचायत सचिव अभिषेक ने क्या लिए चार्ज?

‘पंचायत 2’ का ट्रेलर कैसा है:

जीतेंद्र कुमार की सफल वेब सीरीज ‘पंचायत’ का दूसरा सीजन एक बार फिर से दर्शकों का मनोरंजन करने आ रहा है। अमेजन प्राइम वीडियो के इस ड्रामा सीरीज के सीक्वल का फैन्स काफी समय से इंतजार कर रहे थे। हाल ही में प्राइम वीडियो ने अपने आने वाले शोज और फिल्मों के बारे में जानकारी दी थी, जिसमें ‘पंचायत 2’ भी शामिल था। उसके बाद अनुमान लगाया जाने लगा कि जल्द ही अगला सीजन आने वाला है। इस सीजन में भी जीतेंद्र कुमार के साथ नीना गुप्ता और रघुवीर यादव की जोड़ी खूब जमेगी। कभी वो मुसीबत में फंसेगे तो कभी ऐसी परिस्थितियां आएंगी कि आप हंसने पर मजबूर हो जाएंगे। तो चलिए बताते हैं कि ‘पंचायत 2’ का ट्रेलर कैसा है।

पंचायत का पहला सीजन साल 2020 में रिलीज हुआ था। लॉकडाउन की वजह से इस सीरीज को आने में भी देरी हुई। ट्रेलर में जीतेंद्र कुमार छाए दिखे। अपने सहज अभिनय से उन्होंने उत्सुकता को और बढ़ा दी है। रघुवीर यादव ट्रेलर के बीच-बीच में आते हैं और हंसने पर मजबूर कर देते हैं। ट्रेलर देखकर लगता है पहले सीजन की तरह इस पर भी खूब मीम्स बनने वाले हैं।

दूसरा सीजन 20 मई को होगा रिलीज:

वीडियो की मजेदार सीरीज पंचायत का पहला सीजन लगभग सभी लोगों ने देखा होगा। अब इस सीरीज का दूसरा सीजन 20 मई को रिलीज किया जायेगा। फुलेरा पंचायत के सचिव अभिषेक यानी एक्टर जितेंद्र कुमार को सभी लोग बखूबी जानते होंगे।

अभिषेक ने गांव की कई समस्याओं को हल किया और अगले सीजन में भी वह कई परेशानियों से जूझते दिख रहे हैं। लेकिन आज हम सीरीज को लेकर कोई बात नही  करने जा रहे हैं, बल्कि सीरीज के लीड एक्टर जितेंद्र कुमार की नेट वर्थ के बारे में आपको बताने जा रहे हैं। जितेंद्र कुमार करोड़ों के मालिक हैं और उनकी एक एपिसोड की फीस आपको हैरान कर देगी।

पंचायत 2

2012 से जितेंद्र कुमार लगातार कॉमेडी, रोमांटिक और ड्रामा शो में कर रहे हैं काम।

एक्टर जितेंद्र कुमार राजस्थान के अलवर में खैरथल के रहने वाले हैं और उन्होंने आईआईटी खड़गपुर से सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री ले रखी है। पढ़ाई पूरा करने के बाद उनकी दिलचस्पी एक्टिंग में हुई और उन्होंने नाटक करना शुरू किया। साल 2012 से जितेंद्र कुमार लगातार कॉमेडी, रोमांटिक और ड्रामा शो में काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: 21 से 25 साल की उम्र से पहले आपको ज़रूर देखनी चाहिए, ये प्रेरणादायक फिल्में

कैसे हुए मशहूर:

जितेंद्र कुमार जो भी किरदार निभा देते हैं, वो मशहूर हो जाता है।जीतु भैया बन हुए मशहूर, एक्टर ने टीवीएफ की सीरीज कोटा फैक्ट्री में जीतू भैया का रोल निभाया था, वो आज भी मशहूर है। अब इस सीरीज के तीसरे सीजन का लोगों को इंतजार है। तो वहीं अब एक्टर पंचायत सचिव अभिषेक का किरदार निभाकर भी लोगों के दिलों में बस चुके हैं।

एक एपिसोड का 50 हजार रुपये चार्ज करते हैं। इसके अलावा वह विज्ञापनों का इससे कुछ कम फीस चार्ज करते हैं। एक्टर के लगभग सभी कॉमेडी शो हिट हुए हैं और वह फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ में नजर आ चुके हैं।

एक्टर जितेंद्र कुमार सालों से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। वह कई सीरीज और विज्ञापनों का हिस्सा रह चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके पास 1 मिलियन डॉलर से ज्यादा की संपत्ति है, जो कि 7 करोड़ रुपये के आसपास होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कर्ज से चाहिए छुटकारा, शुक्रवार के दिन कर लें काम! इन तरीकों से खुद को रखें तंदरुस्त I वास्तु शास्त्र के अनुसार करें इन गलतियों को सही, घर में होगा माँ लक्ष्मी का प्रवेशI मोशन सिकनेस से हैं परेशान तो ऐसे पाएं निजातI सर्दियों में इन गलतियों की वजह से लगती है कार में आग, जानें कैसे करें बचाव! Dev Uthani Ekadashi 2023: 22 या 23 किस दिन है देवउठनी एकादशी? आज से छठ पूजा की हो गई है शुरुआत, जानिए पूजा मुहूर्त और विधि!