कन्नड़ टीवी अभिनेत्री चेतना राज महज 21 साल की उम्र में दुनिया को कह गईं अलविदा। मौत की वजह सर्जरी के दौरान हुई एक गलती बताई गई। अभिनेत्री को ‘सर्जरी’ के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 16 मई की सुबह चेतना का ऑपरेशन किया गया था। सर्जरी के बाद अभिनेत्री की तबीयत बिगड़ने लगी। उनके फेफड़ों में पानी जमा होने लगा जिसके कारण उनका निधन हो गया।
दोस्तों के साथ गई थी अस्पताल, इस बात से माता-पिता थे बेखबर:
चेतना राज ने वेट लूज कराने के लिए सर्जरी कराने, बिना माता-पिता को बताए चली गई थीं। उन्होंने अपनी सर्जरी को लेकर कोई भी जानकारी फैमिली को नहीं दी थी। वो अपने दोस्तों के साथ अस्पताल गई थीं। एक्ट्रेस की फैमिली ने डॉक्टर्स पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि सर्जरी के दौरान डॉक्टर्स ने लापरवाही दिखाई जिसकी वजह से उनकी बेटी की जान चली गई। इसके साथ ही उन्होंने हॉस्पिटल अथॉरिटी के खिलाफ केस दर्ज करवा दी है
कन्नड़ इंडस्ट्री डूबी शोक में:
चेतना का शव पोस्टमार्टम के लिए रमैया अस्पताल भेजा गया है। ‘गीता’ और ‘दोरेसानी’ जैसे डेली सोप में चेतना काम कर चुकी हैं।चेतना की मौत के बाद कन्नड़ इंडस्ट्री में शोक है। एक्ट्रेस यमुना श्रीनिधी ने कहा कि इतनी यंग लड़की मौत की खबर सुनना बेहद दुखद है। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक सर्जरी होना फेक होना है। इसलिए आप जैसी हैं वैसी ही खुद को अपनाएं। खुद में कॉन्फीडेंट महसूस करें।
चेतना की शव का होगा पोस्टमार्टम:
चेतना का शव फिलहाल अस्पताल में है और पोस्टमार्टम के लिए रमैया अस्पताल ले जाया जाएगा। बताया जा रहा है कि अस्पताल कमेटी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है।
इस समय पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है। रिपोर्ट के आने के बाद कोई बड़ा खुलासा हो सकता है।
बेरियाट्रिक सर्जरी क्या होती है?
आज कल बहुत सारे लोग मोटापे की समस्या से परेशान हैं। हालांकि, वे इसे कम करने के लिए बहुत सारे उपायों जैसे डायटिंग, जिम जॉइन करना, योगा करना इत्यादि को अपनाते हैं, लेकिन फिर भी उनकी स्थिति में कोई सुधार नहीं होता है क्योंकि वे इसे पूर्ण रूप से अपना नहीं पाते हैं और इस समस्या से परेशान रहते हैं। इस स्थिति में उनकी समस्या का समाधान केवल बेरियाट्रिक सर्जरी से ही किया जा सकता है।
बेरियाट्रिक सर्जरी ऐसी सर्जरी होती है, जिसे मोटापे को कम करने के लिए किया जाता है। इस सर्जरी में पेट के 80 प्रतिशत हिस्से को अलग किया जाता है। यह वजन कम करने की सर्जरी है, जिसमें पेट की चर्बी का ऑपरेशन किया जाता है।
यह भी पढ़ें: आपकी सोच बदलने के लिए आ रही है अब ये फिल्मे
Hello there! Do you know if they make any plugins to assist with Search Engine Optimization? I’m trying to
get my blog to rank for some targeted keywords but I’m not
seeing very good gains. If you know of any please share. Thank you!
You can read similar art here: Eco product
Hi there! Do you know if they make any plugins to help
with SEO? I’m trying to get my website to rank for some targeted keywords
but I’m not seeing very good success. If you know of any please share.
Kudos! You can read similar art here: Change your life