fbpx
sbi-saving-for-child

SBI बैंक ने 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए इस स्कीम का दिया फायदा……

18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए ये स्कीम:-

भारत के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक ने पहला कदम और पहली उड़ान नाम के नए बचत खाता नाबालिक बच्चों के लिए जारी किए हैं। इस अकाउंट की खास बात यह है कि इनमें मंथली एवरेज बैलेंस नियमित करने का झंझट नहीं है। इस स्कीम के साथ खाता खोलने पर बच्चे की फोटो के साथ एक एटीएम कार्ड भी उपलब्ध कराया जाता है। इसके साथ इंटरनेट बैंकिंग की भी सुविधा मिलती है।saving account

SBI बैंक के करोड़ों ग्राहकों के लिए एटीएम से पैसा निकालने के नियम को लेकर अच्‍छी खबर…..

(1) योग्यता

पहला कदम- 18 वर्ष से पहले पहले कोई भी नाबालिक बच्चा अकाउंट को खोल सकता है। परंतु यह अकाउंट केवल अभिभावक के साथ ज्वाइंट अकाउंट के रूप में खोला जाएगा।

पहली उड़ान- 10 साल से बड़ा कोई भी नाबालिक बच्चा इसे अपने नाम से भी खोल सकता है।

(2) ट्रांजैक्शन लिमिट पहला कदम वह पहली उड़ान दोनों ही खातों में 1 दिन में 5000 रुपए की ट्रांजैक्शन लिमिट रखी गई है और मोबाइल बैंकिंग की लिमिट ₹2000 तय की गई है। नाबालिक इस खाते से बिल पेमेंट इंटर बैंक फंड्स, ट्रांसफर, डिमांड ड्राफ्ट बनाने और एटम डिपॉजिट का उपयोग कर सकते हैं।

(3) ब्याज दर- पहला कदम और पहली उड़ान दोनों ही बचत खातों की ब्याज दर समान रखी गई है। 1 लाख रुपए से कम सेविंग पर एसबीआई की ब्याज दर 3.25 है। वहीं 1 लाख रुपए से ज्यादा सेविंग पर ब्याज दर 3% है।

ये भी पढ़ें :-Paytm से करते हैं पैसों का लेनदेन तो हो जाइए सावधान, चल रहा है ऑनलाइन फ्रॉड का गोरखधंधा

(4)  बच्चों के लिए डेबिट कार्ड

पहला कदम- पहला कदम बचत खाता में डेबिट कार्ड पर बच्चे की तस्वीर होती है। इस कार्ड से कैश निकालने की सीमा ₹5000 है और यह नाबालिक और अभिभावक दोनों के नाम से होगा।

पहली उड़ान- इस बचत खाता में मिलने वाला डेबिट कार्ड पर फोटो नहीं होती है। इस कार्ड से भी एक दिन में 5 हजार रुपए तक की राशि निकालने की सीमा है। यह कार्ड केवल नाबालिक के नाम पर जारी होता है।

(5) बच्चों के लिए चेक बुक सुविधा

पहला कदम- बचत खाते की स्कीम के अनुसार पर्सनलाइज्ड चेक बुक नाबालिक के नाम अभिभावक को जारी की जाती है। यह 10 चेक वाला चेक बुक होता है।

पहली उड़ान इस बचत खाते मैं 10 चेक वाला चेक बुक वाले के नाम पर दिया जाता है, अगर वह यूनीफामर्ली हस्ताक्षर कर सकता है तो।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कर्ज से चाहिए छुटकारा, शुक्रवार के दिन कर लें काम! इन तरीकों से खुद को रखें तंदरुस्त I वास्तु शास्त्र के अनुसार करें इन गलतियों को सही, घर में होगा माँ लक्ष्मी का प्रवेशI मोशन सिकनेस से हैं परेशान तो ऐसे पाएं निजातI सर्दियों में इन गलतियों की वजह से लगती है कार में आग, जानें कैसे करें बचाव! Dev Uthani Ekadashi 2023: 22 या 23 किस दिन है देवउठनी एकादशी? आज से छठ पूजा की हो गई है शुरुआत, जानिए पूजा मुहूर्त और विधि!