fbpx
soji-ke-laddu

यदि आपको भी पसंद है सूजी के लड्डू तो सीखें बनाने की विधि….

सूजी के लड्डू बनाने की विधि:

सूजी-500 ग्राम, घी-500 ग्राम, शक्कर का बूरा- 400 ग्राम, किशमिश-20-25, इलायची पावडर एवं गुनगुना पानी। सूजी के लड्डू बनाने के लिए सबसे पहले सूजी को छानकर उसमें 2-3 बड़े चम्मच गरम घी का मोयन डालकर अच्छी तरह मिला लें। अब सूजी को गुनगुने पानी से कड़ा गूंध लें। एक कड़ाही में घी गरम रखें और आटे के बड़े.बड़े मुठिए बनाकर धीमी आंच पर तल लें।

semolina

अब तले मुठिए को हाथ से बारीक मसलकर उसका रवा तैयार करके बारीक चलनी से छान लें। सारे मुठिए का जब रवा तैयार हो जाए तब उसे थोड़ी देर ठंडा होने के लिए रख दें। अब उसमें शक्कर का बूरा, इलायची पावडर डालकर मिश्रण को एकसार कर लें।

अब अगर जरूरत हो तो और घी मिलाती जाएं ताकि लड्डू आसानी से बन सकें। लड्डू बनाने के बाद ऊपर से एक-एक किशमिश चिपका दें। लीजिए तैयार है सूजी के लाजवाब लड्डू।

पढ़ें: एक बार जरूर खाएं बिहार के ये 10 सबसे स्वादिष्ट व्यंजन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सर्दियों में इन गलतियों की वजह से लगती है कार में आग, जानें कैसे करें बचाव! Dev Uthani Ekadashi 2023: 22 या 23 किस दिन है देवउठनी एकादशी? आज से छठ पूजा की हो गई है शुरुआत, जानिए पूजा मुहूर्त और विधि! दिवाली के पांच त्यौहार कौन से हैं ,आप भी जानिए! इज़राइल के बारे में 8 अनोखे तथ्य जो लोगों को पता नहीं होंगे – पार्ट २ आपके बालों की समस्या को कम करता है नेचुरल हेयर मास्क Top Online Marketplaces In India To Buy or Sell Products