fbpx
तुर्की ने दी चेतावनी,रूस से कहा "हमे घुटनो के बल झुकाना आसान नहीं " 2

तुर्की ने दी चेतावनी,रूस से कहा “हमे घुटनो के बल झुकाना आसान नहीं “

तुर्की के प्रधानमंत्री अहमत दावुतोग्लू ने रुस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के आक्रामक बोल का जवाब देते हुए कहा कि उनके देश को कोई भी घुटनों के बल नहीं झुका सकता है। अजरबेजान की राजधानी बाकू में एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए तुर्की के प्रधानमंत्री दावुतोग्लू ने कहा कि तुर्की को रुस दबा और झुका नहीं सकता है।

उन्होंने रुसी लड़ाकू विमान को मार गिराने को स्वीकार करते हुये कहा कि हमने यह कदम अपने देश के सीमाओं की सुरक्षा के मद्देनजर उठाया और इसके लिए कभी भी माफी नहीं मागेंगे। हमें यह नहीं पता है कि विमान किस देश का है। दावुतोग्लू ने कहा कि हिंसाग्रस्त सीरिया की तरफ से आने वाले किसी भी विमान को तुर्की में घुसने देने का खतरा नहीं उठाया जा सकता है।

हमने अपनी सुरक्षा के लिहाज से यह कदम उठाया और इसके लिए कभी भी माफी नहीं मागेंगे। रुसी राष्ट्रपति पुतिन की तरफ संकेत करते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग यह समझते हैं कि आर्थिक प्रतिबंध से तुर्की जैसे देश को घुटनों के बल झुकाया जा सकता है तो वह निश्चित तौर पर गलतफहमी का शिकार है।

 

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

होली पर त्वचा की देखभाल के टिप्स नए साल 2024 में, जाग उठेगा सोया हुआ भाग्य, राशिनुसार करें ये उपाय! “बॉलीवुड के गहरे राज़: माफिया से रहस्यमय मोहब्बत में पड़ बर्बाद हुई टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेस, कुछ नाम आपको चौंका देंगे!” सर्दियों में खाने के लिए 10 ऐसे पत्तों की औषधि, जो आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद हैं। इन सर्दियों में ऐसे रहें फिट, खाएं ये पौष्टिक आहार ! कर्ज से चाहिए छुटकारा, शुक्रवार के दिन कर लें काम! इन तरीकों से खुद को रखें तंदरुस्त I