fbpx
ज्योतिरादित्य ने दिखाई हिम्मत बोले - इमरजेंसी एक 'भूल' थी, सिख-विरोधी दंगों में जो हुआ वह 'गलत' था 2

ज्योतिरादित्य ने दिखाई हिम्मत बोले – इमरजेंसी एक ‘भूल’ थी, सिख-विरोधी दंगों में जो हुआ वह ‘गलत’ था

कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को कहा कि आपातकाल एक बड़ी ‘भूल’ थी जबकि 1984 के सिख-विरोधी दंगों के दौरान जो कुछ हुआ वह ‘गलत’ था।

सिख दंगों में जो कुछ हुआ वह गलत था

हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट में सिंधिया ने कहा, ‘हम साथ मिलकर यह क्यों नहीं कह सकते कि आपातकाल के दौरान जो कुछ हुआ वह गलत था। हम इस पर आगे-पीछे न करें। सिख दंगों में जो कुछ हुआ वह गलत था। चाहे कोई भी सरकार सत्ता में रही हो, देश में यदि कोई जान जाती है तो हमें कहने की जरूरत है कि जो सही है वह सही है और जो गलत है वह गलत है।’

सिंधिया ने जोर देकर कहा कि देश के लोगों का मानना है कि एक पार्टी या दूसरी पार्टी के शासन के दौरान हुई गलत घटनाओं पर काफी ‘तू तू मैं मैं’ हो चुका।

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘कहीं भी यदि कोई गलत घटना होती है तो वह गलत है भले ही यह मेरी पार्टी से जुड़ी हो या किसी और पार्टी से। यदि कोई चीज सही है तो सही है। यदि कुछ गलत है तो गलत है। इसी में राजनेता की जवाबदेही निहित होती है।’ उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी से जुड़ाव इंसानियत के बाद ही आता है।

आपातकाल हमारे देश के लिए भूल थी

आपातकाल पर अपने विचारों को विस्तार से बताने के बारे में कहे जाने पर सिंधिया ने कहा कि उस वक्त चाहे जैसा भी माहौल रहा हो, ‘आखिरकार यदि आप विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के तौर पर हमारे देश की तारीफ करते हैं तो आपको लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए खड़े होना पड़ेगा।’ ‘भाषण एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का गला घोंटने वाले’ किसी भी कदम को नामंजूर करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, ‘आपातकाल हमारे देश के लिए भूल थी’।

सिंधिया ने यह बयान ऐसे समय में दिया है जब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने खुलकर कबूल किया था कि सलमान रुश्दी के विवादित उपन्यास ‘दि सैटेनिक वर्सेस’ पर तत्कालीन राजीव गांधी सरकार की ओर से लगाई गई पाबंदी गलत थी।

सिंधिया ने असहिष्णुता के मुद्दे पर एनडीए सरकार को आड़े हाथ लेते  हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ऐसी घटनाओं पर मौन साध लेने का आरोप लगाया।

Source-khabar.ndtv.com

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

बदलते मौसम में अक्सर हो जाती है गले में खराश, गर्मियों में ये उपाय करें! क्या आप भी अपने बच्चे की स्किन पर white patches देख कर हैं परेशान,जानिए इसकी वजह! चीनी को कर दें ना, वर्ना हो सकता है बहुत बड़ा नुक्सान ! पूरी बनाने के बाद, अक्सर तेल बच जाता है,ऐसे में महंगा तेल फैंक भी नही सकते और इसका reuse कैसे करें! रक्तदान है ‘महादान’ क्या आपने करवाया, स्वस्थ रहना है तो जरुर करें, इसके अनेकों हैं फायदे! गर्मियों में मिलने वाले drumstick गुणों की खान है, इसकी पत्तियों में भी भरपूर है पोषण! क्या storage full होने के बाद मोबाइल हो रहा है हैंग, तो अपनाएं ये तरीके!