fbpx
PM मोदी का जहाज पाक होकर गुजरा, थमाया 2.86 लाख का बिल 2

PM मोदी का जहाज पाक होकर गुजरा, थमाया 2.86 लाख का बिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाहौर में रुकने और रूस, अफगानिस्तान, ईरान और कतर की यात्राओं के रूट नेविगेशन चार्ज के तौर पर पाकिस्तान ने भारत को 2.86 लाख रुपए का बिल थमाया था। एक्टिविस्ट कोमोडोर (रिटायर) लाेकेश बत्रा की आरटीआई अर्जी के जवाब में यह जानकारी सामने आई है।

आरटीआई से क्या मिली जानकारी :

यह पड़ाव तब हुआ जब मोदी रूस और अफगानिस्तान से लौट रहे थे। इसके लिए ‘रूट नैविगेशन’ चार्च के रूप में 1.49 लाख रुपए का बिल थमाया गया।पाकिस्तान में भारतीय हाई कमिशन से आरटीआई कानून के तहत मिले रिकार्ड में यह जानकारी सामने आई है।

ये भी पढ़ें : 14 साल के इस बच्चे का ये कारनामा देखकर पाकिस्तान, चाईना समेत अमेरिका की भी हुई हवा टाईट ! जाने कैसे ?

इसके अलावा पाकिस्तानी अधिकारियों ने 77,215 रुपए का ‘रूट नैविगेशन’ चार्ज तब लगाया जब मोदी ने 22-23 मई 2016 को ईरान की यात्रा के लिए एयरफोर्स के प्लेन का इस्तेमाल किया। इसके साथ ही जब उन्होंने 4-6 जून 2016 को कतर की यात्रा की तो 59,215 रुपए का बिल ‘नैविगेशन चार्ज’ के रूप में जारी किया गया। इन दोनों ही यात्राओं के लिए मोदी का जहाज पाकिस्तान के ऊपर से गुजरा।

डेटा के मुताबिक 2014 से 2016 के बीच मोदी की यात्राओं के लिए एयरफोर्स के जहाज के इस्तेमाल पर करीब दो करोड़ रुपए खर्च हुए। यह रिकॉर्ड भारत के कई मिशनों से हासिल जवाब का हिस्सा है।

नवाज के बुलावे पर लाहौर गए थे मोदी : 

रूस और अफगानिस्तान से लौटते समय नवाज शरीफ के जन्मदिन पर 25 दिसंबर 2015 को पीएम अचानक लाहौर रुके थे। नवाज के आग्रह पर हुई इस यात्रा के दौरान उनके रूट नेविगेशन का पाक ने 1.49 लाख का बिल दिया।

ये भी पढ़ें : काबुल में नाश्ता ,पकिस्तान में दोपहर का खाना और रात का खाना भारत में : पीएम मोदी

2016 में 22-23 मई को ईरान और 4-6 जून को कतर की यात्रा के रूट का नेविगेशन चार्ज 77 हजार 215 रु. भेजा। दोनों यात्रा में पीएम का प्लेन पाकिस्तान के ऊपर से गुजरा था।  जून 2016 तक पीएम की विदेश यात्राओं में वायुसेना के विमान के इस्तेमाल का कुल खर्च 2 करोड़ रु. बताया गया है।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

नए पेरेंट्स नवजात शिशु की देखभाल ऐसे करें ! बढ़ती उम्र का करना पड़ रहा सामना! यह पानी, करेगा फेस टोनर का काम। भारत के वृहत हिमालय में 10 अवश्य देखने योग्य झीलें घर बैठे पैसे कमाने के तरीके सपने में दिखने वाली कुछ ऐसी चीजे, जो बदल दे आपका भाग्य ! home gardening tips Non-Stick और Ceramics Cookware के छिपे खतरे