Insurance Regulatory and Development Authority of India
(बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण) ने लिंक्ड और नॉन लिक्ड जीवन बीमा पॉलिसी को लेकर बनाई गई नई गाइडलाइंस को लागू करने की तारीख बढ़ा दी है। इसको लेकर IRDA ने एक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इन गाइडलाइंस के तहत सभी बीमा कंपनियों को अपनी पॉलिसी में बदलाव करना है।
बीमा पॉलिसी में बदलाव की तारीख आगे बड़ी :-
IRDA ने जीवन बीमा पॉलिसी को लेकर नई गाइडलाइंस तैयार की हैं। IRDA ने सभी बीमा कंपनियों से कहा है कि वे अपने सभी लिंक्ड और नॉन लिंक्ड जीवन बीमा पॉलिसी में नई गाइडलाइंस के अनुसार बदलाव करें। जीवन बीमा पॉलिसी में नई गाइडलाइंस के अनुसार बदलाव के लिए IRDA ने बीमा कंपनियों को 30 नवंबर 2019 तक का समय दिया था।
अब लाइफ इंश्योरेंस काउंसिल और जीवन बीमा प्रदाताओं के सुझाव पर बीमा पॉलिसी में बदलाव की तारीख को बढ़ाकर 31 जनवरी 2020 कर दिया गया है। IRDA की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि जीवन बीमा पॉलिसी को लेकर बनाई गई नई गाइडलाइंस 1 फरवरी 2020 से लागू होंगी। अन्य तिथियों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
ये भी पढ़ें :-LIC Jeevan Anand समेत कई बेहतरीन रिटर्न देने वाली POLICIES होने जा रही बंद! जानें क्यों
कई बीमा पॉलिसी बंद करने की घोषणा:-
IRDA की नई गाइडलाइंस सामने आने के बाद बीमा कंपनियों अपनी कई बीमा पॉलिसी बंद करने की घोषणा की है। देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (एलआईसी) ने अपनी दो दर्जन से ज्यादा बीमा पॉलिसी बंद करने की घोषणा की है जिसमें व्यक्तिगत बीमा पॉलिसी, ग्रुप इंश्योरेंस प्लान और राइडर प्लान शामिल हैं। इसके अलावा अन्य कंपनियों ने भी 50 से ज्यादा बीमा पॉलिसी को बंद करने की घोषणा की है।
29 फरवरी के बाद लॉन्च होंगी नई बीमा पॉलिसी:-
IRDA की नई गाइडलाइंस के अनुसार बीमा कंपनियां जिन उत्पादों को बंद कर रही हैं उनमें तीन माह के अंदर यानी 29 फरवरी 2020 तक बदलाव करके नए उत्पाद के रूप में लॉन्च किया जा सकता है। IRDA का कहना है कि उसकी यह गाइडलाइंस नई बीमा पॉलिसी पर लागू होगा। इसका चालू बीमा पॉलिसी पर कोई असर नहीं पड़ेगा। पुरानी बीमा पॉलिसी का प्रीमियम और बेनेफिट पहले की तरह ही लागू रहेंगे।