fbpx
life-insurance

जीवनसाथी के साथ मिलकर करें फाइनेंशियल प्‍लानिंग, भविष्‍य के लिए कर पाएंगे पर्याप्‍त बचत

शादी के बाद ज़िन्दगी की नई शुरुआत:-

शादी करना जीवन का एक अहम फैसला है। यदि आप नवविवाहित हैं, तो आपको बधाई और हमारी तरफ से आपके जीवन में खुशियों की कामना है। शादी के बाद आपके जीवन जीने के तरीके में कई बदलाव आते हैं और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस वक्त आपको अपने खर्चों और बचत को मैनेज करने की भी शुरुआत करनी होती है। ऐसे में फाइनेंशियल प्लानिंग की भूमिका आपके लिए काफी अहम हो जाती है।new couple

बचत के साथ-साथ पैसे का निवेश क्यूँ जरुरी :-

शादी के बाद अपने जीवनसाथी के साथ आगे का जीवन खुशियों के साथ जीने और भविष्य में आने वाले खर्चों को पूरा करने के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग करना बेहद ज़रूरी होता है। जीवन के इस चरण में आपको घर के खर्चे, बच्चों की परवरिश, माता-पिता की देखभाल, अपने सपनों का घर खरीदने, छुट्टियों पर जाने और अपने रिटायरमेंट के बाद आने वाले खर्चों के लिए बचत की शुरुआत करनी होती है। बचत के साथ-साथ आपको पैसे योजनाओं में निवेश करना भी शुरू करना चाहिए जिससे आपके और आपके परिवार के वित्तीय लक्ष्यों को पूरा करने में मदद मिलेगी।जीवनसाथी के साथ मिलकर करें फाइनेंशियल प्‍लानिंग, भविष्‍य के लिए कर पाएंगे पर्याप्‍त बचत 1

ये भी पढ़ें :-LIC की कई बेहतरीन रिटर्न देने वाली POLICIES होने जा रही बंद! जानें क्यों

हादसे कभी बोल कर नही आते :-

शादी के बाद आपकी वित्तीय जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं और कोई भी अप्रिय घटना होने पर पारिवारिक जिमेदारियों को पूरा करने के लिए आपको टर्म इंश्योरेंस खरीदने की सलाह दी जाती है। पॉलिसी की अवधि के दौरान आपके न रहने पर टर्म इंश्योरेंस प्लान आपके परिवार और प्रियजनों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करता है। एक टर्म कवर होने से उस सुरक्षा की नींव पड़ती है जो एक विवाहित जोड़े को भविष्य की अनिश्चितताओं को देखते हुए कवरेज सुनिश्चित करने के लिए लेना चाहिए।

एक हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी कवर जरुरी:-

आपके और आपके जीवनसाथी का हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने से आपको हेल्थकेयर के बढ़ते खर्चों को पूरा करने में मदद मिलती है। कोई भी अप्रत्याशित मेडिकल इमरजेंसी होने पर चिकित्सा खर्चों को कवर करने के लिए आपको एक हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी कवर ज़रूर लेना चाहिए।health-insurance

कम उम्र में हेल्थ इंश्योरेंस कवर लेने पर आपको प्रीमियम भी कम देना होता है। अपने परिवार की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को देखते हुए आपको एक सही इंश्योरेंस पॉलिसी चुनना चाहिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन सर्दियों में ऐसे रहें फिट, खाएं ये पौष्टिक आहार ! कर्ज से चाहिए छुटकारा, शुक्रवार के दिन कर लें काम! इन तरीकों से खुद को रखें तंदरुस्त I वास्तु शास्त्र के अनुसार करें इन गलतियों को सही, घर में होगा माँ लक्ष्मी का प्रवेशI मोशन सिकनेस से हैं परेशान तो ऐसे पाएं निजातI सर्दियों में इन गलतियों की वजह से लगती है कार में आग, जानें कैसे करें बचाव! Dev Uthani Ekadashi 2023: 22 या 23 किस दिन है देवउठनी एकादशी?