fbpx
केजरीवाल की माफी पर जेटली ने मारी लात 2

केजरीवाल की माफी पर जेटली ने मारी लात

माफ़ी मैन का नया अवतार धारण कर चुके दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की तरफ से करारा झटका लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अरुण जेटली ने केजरीवाल के भेजे माफीनामे के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है।

बता दें इससे पहले केजरीवाल केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल से माफी मांगी चुके हैँ।

सूत्रों के मुताबिक फिलहाल जेटली सुलह करने के मूड में नहीं हैं और उन्होंने दो टूक कहा है कि जब तक आप के दूसरे नेता आशुतोष, राघव चड्ढा और संजय सिंह भी माफी नहीं मांगते, वह केजरीवाल की माफी भी स्वीकार नहीं करेंगे।

यह भी पढ़ें: कैसे मफलर मैन पर भारी पड़ गया माफी मैन?

गौरतलब है कि केजरीवाल ने जेटली पर आरोप लगाया था कि वह डीडीसीए कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार में लिप्त थे। अरुण जेटली ने केजरीवाल के खिलाफ 10 करोड़ रुपये का मानहानि केस दायर किया है।

अरुण जेटली ने अरविन्द केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के 5 अन्य नेताओं के खिलाफ मानहानि का केस दायर किया है।

यह भी पढ़ें: बीजेपी के खोखले दावों की खुली पोल, इन राज्यों से हो रहा धड़ल्ले से गोमांस का निर्यात

आपको बता दें बिक्रम मजीठिया को ड्रग्स माफिया बुलाने और फिर मानहानि केस में माफी मांग लेने के कारण आप की पंजाब यूनिट में बगावत हो गई है। फिलहाल केजरीवाल को जहां पार्टी की तरफ से बगावत का सामना करना पड़ रहा है, वहीं उनकी कोर्ट के बाहर सुलह करने की उम्मीद को भी तगड़ा झटका लगा है।

सूत्रों के अनुसार यह भी कहा जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल अपने खिलाफ चल रहे कई मानहानि के मुकदमों से परेशान हैं और वह उनका निपटारा कोर्ट के बाहर ही माफी मांगकर कर लेना चाहते हैं।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

बदलते मौसम में अक्सर हो जाती है गले में खराश, गर्मियों में ये उपाय करें! क्या आप भी अपने बच्चे की स्किन पर white patches देख कर हैं परेशान,जानिए इसकी वजह! चीनी को कर दें ना, वर्ना हो सकता है बहुत बड़ा नुक्सान ! पूरी बनाने के बाद, अक्सर तेल बच जाता है,ऐसे में महंगा तेल फैंक भी नही सकते और इसका reuse कैसे करें! रक्तदान है ‘महादान’ क्या आपने करवाया, स्वस्थ रहना है तो जरुर करें, इसके अनेकों हैं फायदे! गर्मियों में मिलने वाले drumstick गुणों की खान है, इसकी पत्तियों में भी भरपूर है पोषण! क्या storage full होने के बाद मोबाइल हो रहा है हैंग, तो अपनाएं ये तरीके!