fbpx
महाराष्ट्र के भंडारा में सरकारी अस्पताल में लगी आग, 10 नवजात शिशुओं की हुई मौत 2

महाराष्ट्र के भंडारा में सरकारी अस्पताल में लगी आग, 10 नवजात शिशुओं की हुई मौत

महाराष्ट्र के भंडारा जिले में शुक्रवार देर रात सरकारी अस्पताल में आग लग जाने की वजह से 10 नवजात शिशुओं की जलकर मौत हो गई है| अस्पताल के सिक न्यूबोर्न यूनिट में आग लगने की वजह से वहाँ मौजूद 17 शिशुओं में केवल 7 को ही बचाया जा सका| राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री सभी ने इस घटना पर शोक जताया है|

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं. सीएम उद्धव ठाकरे ने स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे से भी बात की| सीएम ने भंडारा के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से भी बात कर हादसे के संबंध में जानकारी ली है|

वहीं, महाराष्ट्र के गृह मंत्री भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं| गृह मंत्री विमान से नागपुर रवाना हुए, जहां से वे भंडारा जाएंगे. भंडारा पहुंचकर वे सरकारी अस्पताल का दौरा करेंगे और पुलिस अधीक्षक से बात कर घटना की प्रारंभिक रिपोर्ट लेंगे| भंडारा हादसे में 10 नवजात की मौत के बाद अब सरकार एक्शन मोड में आ गई है|

भंडारा के जिलाधिकारी संदीप कदम ने बताया कि आग रात में करीब दो बजे लगी. घटना में 10 बच्चों की मृत्यु हो गई| एक तकनीकी समिति इस बात की जांच करेगी कि आग लगने के पीछे क्या कारण रहे| अस्पताल के मेडिकल अधिकारी डॉक्टर प्रमोद खंडाते ने बताया कि अस्पताल की एक नर्स ने सबसे पहले धुएं को देखा था| दरवाजा खोला तो वार्ड में हर ओर धुआं हो रहा था| सभी बच्चों को बाहर निकाला गया|

सिविल सर्जन के बतौर अस्पताल में काम कर रहे डॉक्टर खंडाते ने बताया कि बच्चों को जिस वार्ड में रखा जाता है वहां लगातार ऑक्सीजन की आपूर्ति भी होती है| फिलहाल ऐसा माना जा रहा है कि किसी सर्किट के चलते ये आग लगी| उन्होंने बताया, वहां आग बुझाने वाले उपकरण थे और कर्मियों ने उनसे आग बुझाने की कोशिश की| वहां काफी धुआं हो रहा था|
आग का शिकार होने वाले बच्चों के माता-पिता को जानकारी दे दी गई है. बचाए गए सात बच्चों को दूसरे वार्ड में भेज दिया गया है|

इस बात की भी जांच की जा रही है कि घटना के वक्त यूनिट में कोई क्यों नहीं था| हर घंटे पर डॉक्टर और नर्सों को वहां जाना चाहिए था, फिर ऐसा क्यों नहीं हुआ? अस्पताल का मैनेजमेंट और डॉक्टरों को इन बातों का जवाब जांच टीम को देना होगा|

प्रधानमंत्री ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है| पीएम ने साथ ही इस हादसे में घायल हुए लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की है|

1 thought on “महाराष्ट्र के भंडारा में सरकारी अस्पताल में लगी आग, 10 नवजात शिशुओं की हुई मौत”

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

बदलते मौसम में अक्सर हो जाती है गले में खराश, गर्मियों में ये उपाय करें! क्या आप भी अपने बच्चे की स्किन पर white patches देख कर हैं परेशान,जानिए इसकी वजह! चीनी को कर दें ना, वर्ना हो सकता है बहुत बड़ा नुक्सान ! पूरी बनाने के बाद, अक्सर तेल बच जाता है,ऐसे में महंगा तेल फैंक भी नही सकते और इसका reuse कैसे करें! रक्तदान है ‘महादान’ क्या आपने करवाया, स्वस्थ रहना है तो जरुर करें, इसके अनेकों हैं फायदे! गर्मियों में मिलने वाले drumstick गुणों की खान है, इसकी पत्तियों में भी भरपूर है पोषण! क्या storage full होने के बाद मोबाइल हो रहा है हैंग, तो अपनाएं ये तरीके!