लव जिहाद: दुबई भागने से पहले ही एयरपोर्ट पर करोड़ों रुपयों सहित धरा गया सलमान 2

लव जिहाद: दुबई भागने से पहले ही एयरपोर्ट पर करोड़ों रुपयों सहित धरा गया सलमान

सूरत शहर के चलामां में रहने वाली भानुशाली समाज की युवती जिसकी उम्र 23 बर्ष है वह अपने ससुराल वलसाड से ये कहकर निकली थी कि वो वापी में अपने माता पिता से मिलने के लिए जा रही है। लेकिन देर रात तक जब वह वापस नहीं आई, तो उसके ससुराल में तलाश की गई। उसके मोबाइल से पता चला कि वह महाराष्ट्र पहुंच चुकी है।

अपहरण की आशंका को देखते हुए उसके ससुराल वालों ने पुलिस में रिपोर्ट लिखवाई। बाद में वापी पुलिस ने मुम्बई पुलिस की मदद से तलाश की, तो पता चला युवती मुम्बई एयरपोर्ट पर है। इसके बाद पुलिस ने तेजी से कार्यवाई करते हुए विमान उड़ने के 15 मिनट पहले युवती को उसके प्रेमी के साथ गिरफ्तार कर लिया।

थाने में किया हंगामा-

पुलिस सोमवार को जब दोनों को गिरफ्तार कर उन्हें वापी लाई, तो भानुशाली समाज के सैकड़ों लोगों ने इस लव जेहाद के मामले में थाने पर हंगामा मचाया।

बता दें वापी के चलामां में रहने वाली भानुशाली समाज की एक महिला ने रविवार की शाम को वापी टाउन पुलिस थाने में रिपोर्ट लिखवाई कि 3 महीने पहले उसकी 23 वर्षीय बेटी रीना(बदला हुआ नाम) की शादी वलसाड में की गई थी। उसके पिता की तबीयत खराब होने से रीना वापी आई, यहां से वह हास्पिटल में अपने पिता के पास पहुंची। बाद में घर जा रही हूं, कहकर चावी लेकर हास्पिटल से निकली। काफी समय तक जब उसकी कोई खोज-खबर नहीं मिली, तो उसकी तलाश शुरू हुई। फोन करने पर उसकी लोकेशन महाराष्ट्र थी। बाद में पता चला कि रीना किसी सलमान शेख नामक युवक के साथ मुम्बई के सहारा एयरपोर्ट पर है। सलमान रीना को दुबई ले जाने की तैयारी में है। रीना की मां ने पुलिस को बताया कि सलमान उसकी बेटी का अपहरण कर दुबई ले जा रहा है। इस पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की।

लव जिहाद: दुबई भागने से पहले ही एयरपोर्ट पर करोड़ों रुपयों सहित धरा गया सलमान 3

अचानक पुलिस सामने देख दोनों घबरा गए-

रीना की मां की रिपाेर्ट के आधार पर वापी टाउन पुलिस ने शाम को मुम्बई के सहारा पुलिस से फोन पर सम्पर्क कर युवक-युवती की तस्वीर और नाम वाट्स एप में भेजा। सहारा एयरपोर्ट से उनका विमान 9 बजे उड़ान भरने वाला था। पुलिस ने फौरी कार्रवाई करते हुए विमान उड़ने के 15 मिनट पहले सहारा एयरपोर्ट से अरेस्ट कर लिया। अचानक अपने सामने पुलिस को देखकर दोनों सकपका गए।

लव जिहाद: दुबई भागने से पहले ही एयरपोर्ट पर करोड़ों रुपयों सहित धरा गया सलमान 4

मुम्बई से वाया कोलकाता से दुबई भागने की फ़िराक में था सलमान-

पुलिस पूछताछ में पता चला कि मुम्बई एयरपोर्ट से दोनों पहले कोलकाता जाने वाले थे। जहां वे इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दुबई जाने वाले थे। इधर सोमवार की सुबह जब दोनों को वापी लाया गया, तो सलमान के कुछ दोस्त मुम्बई से वापी पुलिस स्टेशन पहुंचे। उन्होंने खुद को सलमान का दोस्त बताया था, तो वहां हाजिर भानुशाली समाज के लोगों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी।

लव जिहाद: दुबई भागने से पहले ही एयरपोर्ट पर करोड़ों रुपयों सहित धरा गया सलमान 5

अब तक 13 विदेश यात्रायें कर चूका है सलमान-

पुलिस स्टेशन में सलमान ने बताया कि वापी में रीना के साथ उसकी पहचान कॉलेज में साथ पढ़ने वाली एक गर्लफ्रेंड के माध्यम से हुई थी। इसके बाद यह पहचान प्यार में बदल गई। सलमान के पास जो पासपोर्ट मिला, उसमें कुछ ही बरसों में 13 विदेश यात्रा होना बताया गया है। इस यात्रा के बारे में जब उससे पूछा गया, तो उसने गोलमोल जवाब दिया . अब पुलिस सलमान की सभी विदेश यात्राओं के रहस्यों के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है .

लव जिहाद: दुबई भागने से पहले ही एयरपोर्ट पर करोड़ों रुपयों सहित धरा गया सलमान 6

सवा करोड़ रुपए और जेवरात लेकर निकली घर से निकली थी रीना-

मुम्बई एयरपोर्ट पर जब रीना को सलमान के साथ अरेस्ट किया गया, तब उसके पास से 3 बड़े बेग मिले। सोमवार की सुबह जब दोनों को पुलिस थाने लाया गया, तब वापी के अलावा पूरे जिले और संघ प्रदेश दमन-दीव के सलवास कच्छी भानुशाली समाज के लोग पुलिस थाने पहुंच गए थे। यहां ऐसी चर्चा चली कि युवती अपने साथ सवा करोड़ रुपए नकद और 50 तोला जेवरात लेकर निकली है।

(भाषा से इनपुट के साथ)

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

बदलते मौसम में अक्सर हो जाती है गले में खराश, गर्मियों में ये उपाय करें! क्या आप भी अपने बच्चे की स्किन पर white patches देख कर हैं परेशान,जानिए इसकी वजह! चीनी को कर दें ना, वर्ना हो सकता है बहुत बड़ा नुक्सान ! पूरी बनाने के बाद, अक्सर तेल बच जाता है,ऐसे में महंगा तेल फैंक भी नही सकते और इसका reuse कैसे करें! रक्तदान है ‘महादान’ क्या आपने करवाया, स्वस्थ रहना है तो जरुर करें, इसके अनेकों हैं फायदे! गर्मियों में मिलने वाले drumstick गुणों की खान है, इसकी पत्तियों में भी भरपूर है पोषण! क्या storage full होने के बाद मोबाइल हो रहा है हैंग, तो अपनाएं ये तरीके!