सबसे अच्छी दोस्ती रखने वाले रणवीर सिंह को इस बार खटास का सामना करना पड़ा ,इन दिनों रणवीर किसी भी अवॉर्ड फंक्शन में हिस्सा लें, उनका कॉन्फिडेंस, बॉडी लैग्वेज़ ही उनके स्टार स्टेट्स को बयां कर देता है। लेकिन, क्या ऐसा हो सकता है कि रणवीर अवॉर्ड फंक्शन में अपने से जूनियर किसी एक्टर का अभिवादन करें और वो एक्टर उन्हें अनदेखा कर दे। हां, यह एक्टर और कोई नहीं बल्कि सुशांत सिंह राजपूत हैं।
रिपोर्ट के अनुसार रणवीर हालिया एक अवॉर्ड समारोह में सुशांत के पास तक चल कर गए लेकिन सुशांत ने रणवीर की पूरी तरह अनदेखी कर दी। ऐसे में हर कोई आश्चर्य कर सकता है कि सुशांत को भला रणवीर से क्या नाराज़गी हो सकती है।
खबरों के मुताबिक । यशराज फिल्म्स की अपकमिंग फिल्म ‘बेफ़िक्रे’ के लिए भी रणवीर से पहले सुशांत फिल्म की पहली पसंद थे लेकिन वहां रणवीर ने उन्हें रिप्लेस कर दिया।यहीं नहीं डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गोलियों की रासलीला- रामलीला’ के लिए सुशांत पहली पसंद थे। लेकिन, डेट्स की दिक्कत के कारण से वो इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाए