जी हाँ चौकिये मत अब प्रधान मंत्री के सबका साथ सबका विकास जुमले को सफल बनाने की जिम्मेदारी खुद भगवान् भोलेबात ने ले ली है.
वर्ष 2015 -16 में सरकार ने सोने की बढती खपत को कम करने एवं लोगो के घरो में रखे सोने से भारत की अर्थव्यवस्था को सुधरने तथा सहारा देने के लिए सॉव्रेन गोल्ड बांड योजना की शुरुआत की थी।
इस योजना के तहत न की केवल पैसा बल्कि सोने को भी बैंक में जमा कर अच्छा खासा ब्याज पाया जा सकता है।
अब तक सुस्त रही इस योजना को भगवान् शिव ने संजीवनी बूटी के रूप में गोल्ड दे कर अच्छी रफ़्तार दी है, दरअसल गुजरात के प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट ने रोज़मर्रा के काम न आने वाले 35 किलो गोल्ड को सरकार की योजना में निवेश करने का निर्णय ले लिया है।
ऐसा करने वाला ये देश का पहला मंदिर है।
अब यह देखना दिलचस्प हो की मंदिरों और घरो में पड़ा लगभग 22 हज़ार टन सोना सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना की तरफ आकर्षित हो पता है या नहीं।