fbpx
sbi

1 अक्टूबर से बदल जाएंगी रोजमर्रा जिंदगी से जुड़ी कुछ अहम चीजें…….

एक अक्टूबर से देश में कई बड़े बदलाव होने वाले है। ये सारे बदलाव हमारे रोजमर्रा के जीवन से जुड़े हुए हैं। अगले महीने से एसबीआई के सेविंग बैंक अकाउंट पर नया नियम लागू हो जाएगा। साथ ही, कोई भी दुकानदार पुराने एमआरपी पर सामान नहीं बेच पाएंगे। इसके अलावा अक्टूबर में आपको सस्ते काॅल रेट्स की सौगात भी मिल सकती है।

सेविंग अकाउंट पर लागू होगा नया नियम :

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने हाल में सेविंग अकाउंट पर न्यूनतम चार्जेज़ को घटाने का ऐलान किया था। बैंक ने अब मिनिमम बैंलेंस लिमिट 5000 से 3000 रुपए कर दी है। ये नियम 1 अक्टूबर से लागू हो जाएगा।

यह भी पढ़ें : अगर आपका भारतीय स्टेट बैंक में खाता है, तो हो जाये सतर्क ! क्योंकि 30 सितंबर के बाद आपके चेक, एटीएम हो जाएंगे बेकार!

अकाउंट बंद करने पर नहीं लगेगा चार्ज :

एसबीआई में अगर आपका खाता है और आप इसे बंद करवाना चाहते हैं, तो 1 अक्टूबर से इसके लिए आप से कोई चार्ज नहीं वसूला जाएगा। ये सुविधा खाता खोलने के 14 दिन तक और 1 साल बाद खाता बंद करने पर मिलेगी। 14 दिन के बाद और 1 साल से पहले बंद करने पर 500 रुपए प्लस जीएसटी लगेगा।

चेक को लेकर भी हुआ ये बदला :

एसबीआई के सहयोगी बैंकों का एसबीआई के साथ मर्जर हुआ है। उनके चेक 1 अक्टूबर से नहीं चलेंगे।

इन सहयोगी बैंकों के ग्राहकों को एसबीआई के नए चेक लेने होंगे।

अगर आप ने ऐसा अभी तक नहीं किया है तो 1 अक्टूबर से पहले-पहले इस काम को जरूर निपटा लें।

सस्ता होगा फोन करना :

एक अक्टूबर से आपको सस्ते कॉल रेट्स की सौगात भी मिल सकती है। टेलिकाॅम रेग्युलेटर ट्राई ने 1 अक्टूबर से इंटरकनेक्शन चार्जेस (आईयूसी) घटाने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का एक और नया फैंसला पहली बार 200 रुपए का नया नोट , सितंबर के पहले हफ्ते बाजार में आ जाएगा नया नोट

पुराने एमआरपी पर नहीं बिकेगा सामान :

कोई भी दुकानदार 1 अक्टूबर से पुराने एमआरपी पर सामान नहीं बेच सकेगा।1 तारीख से सभी को नई एमआरपी के साथ सामान बेचना होगा। ऐसा न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सरकार ने पुराने एमआरपी पर सामान बेचने की आखिरी तारीख 30 सितंबर तय की थी।सरकार ने साफ कर दिया है, कि इसके बाद नए एमआरपी पर सामान बेचना होगा और ऐसा न करने वालों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

( साभार- फर्स्ट पोस्ट )

 

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

होली पर त्वचा की देखभाल के टिप्स नए साल 2024 में, जाग उठेगा सोया हुआ भाग्य, राशिनुसार करें ये उपाय! “बॉलीवुड के गहरे राज़: माफिया से रहस्यमय मोहब्बत में पड़ बर्बाद हुई टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेस, कुछ नाम आपको चौंका देंगे!” सर्दियों में खाने के लिए 10 ऐसे पत्तों की औषधि, जो आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद हैं। इन सर्दियों में ऐसे रहें फिट, खाएं ये पौष्टिक आहार ! कर्ज से चाहिए छुटकारा, शुक्रवार के दिन कर लें काम! इन तरीकों से खुद को रखें तंदरुस्त I