fbpx
first time of India 200 rupees

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का एक और नया फैंसला पहली बार 200 रुपए का नया नोट , सितंबर के पहले हफ्ते बाजार में आ जाएगा नया नोट……………

पहले हफ्ते से हमारे हाथ में होंगे 200 रुपये के नोट  :

भारत देश में पहली बार 200 रुपये का नोट सितंबर के पहले हफ्ते  को जारी होने जा रहा है। रिजर्व बैंक ने इसकी जानकारी दी। साथ ही नए नोट का सैंपल भी जारी कर दिया। अभी हमारे पास 1, 2, 5, 10, 20, 50, 100, 500 और 2000 के नोट हैं। इस तरह 10वें नोट के रूप में 200 रुपये के नोट सितंबर के पहले हफ्ते से हमारे हाथ में होंगे।

इससे पहले बुधवार को सरकार ने 200 रुपये का नोट जारी करने की खबरों की पहली बार पुष्टि कर दी थी। हालांकि माना यह जा रहा था कि नया नोट सितंबर के पहले सप्ताह तक जारी होगा।  पहली बार देश में 100 और 500 रुपये के बीच का कोई नोट जारी होने जा रहा है। अवैध कारोबार को रोकने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया पहली बार 200 रुपए का नया नोट लाने जा रहा है।

100 और 500 के बीच नहीं है कोई करेंसी नोट:

आर.बी.आई. के एक अधिकारी ने बताया कि 100 और 500 रुपए के नोट के बीच कोई नोट नहीं है। इस कारण से लोग इस नए करेंसी नोट का ज्यादा प्रयोग कर सकते हैं। छोटे खर्चों में यह नोट ज्यादा प्रयोग होने की उम्मीद है।

कालाबाजारी रोकने के लिए लाया जाएगा नया नोट:

नोटबंदी के बाद कई एेसे मामले सामने आए हैं जिनमें 2000 रुपए के नोट की अवैध तरीके से कालाबाजारी हुई। आर.बी.आई. की कोशिश है कि किसी तरह जाली नोटों पर लगाम लगाई जा सके। 200 के नोट के दो फायदे होंगे। पहला, कैश लेन-देन में आसानी होगी और दूसरा इससे कुल करंसी में छोटे नोटों की संख्या बढ़ जाएगी।

लेन-देन होगा आसान:

बता दें कि नोटबंदी से पहले 500 के 1,717 करोड़ नोट थे और 1000 के 686 करोड़ नोट थे। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शोध के मुताबिक नोटबंदी के बाद बड़े नोटों के शेयर में 70 फीसदी की कमी आई है। आर.बी.आई. का कहना है कि लोगों के लिए लेन-देन को आसान करने के मकसद से इन नोटों को जारी किया जा रहा है।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

होली पर त्वचा की देखभाल के टिप्स नए साल 2024 में, जाग उठेगा सोया हुआ भाग्य, राशिनुसार करें ये उपाय! “बॉलीवुड के गहरे राज़: माफिया से रहस्यमय मोहब्बत में पड़ बर्बाद हुई टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेस, कुछ नाम आपको चौंका देंगे!” सर्दियों में खाने के लिए 10 ऐसे पत्तों की औषधि, जो आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद हैं। इन सर्दियों में ऐसे रहें फिट, खाएं ये पौष्टिक आहार ! कर्ज से चाहिए छुटकारा, शुक्रवार के दिन कर लें काम! इन तरीकों से खुद को रखें तंदरुस्त I