SBI Fraud Alert : देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) में अगर आपका खाता है तो यह खबर आपके लिए काफी जरूरी है। बैंक ने अपने सभी ग्राहकों को अलर्ट जारी किया है। State Bank of India (SBI ) ने अपने 44 करोड़ ग्राहकों को अलर्ट किया है। दरअसल यह अलर्ट UPI Fraud को लेकर किया गया है।
एसबीआई (SBI) ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी है। SBI Bank ने कहा है कि अगर आपको UPI के जरिए आपके खाते से पैसे डेबिट किए जाने का एसएमएस मिलता है, लेकिन जो आपके द्वारा किसी प्रकार का कोई डेबिट नहीं किया गया है तो अलर्ट हो जाएं और सबसे पहले UPI सर्विस को बंद कर दें। अलर्ट जारी करते हुए SBI ने ग्राहकों को कुछ सुझाव भी दिए हैं जिनका पालन करने को कहा है।
ये भी पढ़ें : Social Media हो या Digital Media, सबके लिए बन गए सख्त कानून!
जानिए, SBI Bank ने क्या कहा?
SBI ने UPI सेवा को बंद करने के लिए जानकारी भी शेयर किया है। बैंक ने कहा कि UPI सेवा को बंद करने के लिए ग्राहक टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800111109 पर कॉल कर सकते हैं। या फिर आईवीआर नंबर 1800-425-3800 / 1800-11-2211 पर भी कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा https://cms.onlinesbi.sbi.com/cms/ पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। साथ ही 9223008333 नंबर पर SMS भेज कर शिकायत बता सकते हैं।
बैंक समय-समय पर जारी करता है अलर्ट
बता दें कि देश का सबसे बड़ा बैंक ग्राहकों की सुरक्षा के लिए आए दिन अलर्ट जारी करता रहता है। SBI का मकसद ग्राहकों के पैसे सुरक्षित रखना है। बैंक अपने ट्विटर हैंडल और एमएमएस के जरिए ग्राहकों को अलर्ट भेजता रहता है। इससे पहले बैंक ने इंस्टेंट लोन ऐप के प्रति ग्राहकों को अलर्ट किया था। ऐसी कोई भी इंस्टेंट लोन एप जो आपको बिना किसी पेपरवर्क के बस दो मिनट में लोन मुहैया कराने का दावा करे, उससे बचें। अक्सर लोग इस तरह से लोन तो ले लेते हैं लेकिन फिर उन्हें भारी ब्याज दर अदा करनी पड़ती है।
ये भी पढ़ें : मार्च में 11 दिन Bank रहेंगे बंद, समय पर निपटा लें जरूरी काम, यहां देखें पूरी लिस्ट
ये भी पढ़ें : आपके Aadhar Card का इस्तेमाल कब कहाँ और कितनी बार हुआ, कैसे जानें ?
Pingback: Amazon Prime Day में होने जा रही boAt के new smart gadget की बिक्री, जानें क्या रहेंगी कीमत? - Zindagi Plus