fbpx
Bank

मार्च में 11 दिन Bank रहेंगे बंद, समय पर निपटा लें जरूरी काम, यहां देखें पूरी लिस्ट

मार्च का महीना आने वाला है। ऐसे में एक बार यह जानना बहुत जरूरी है कि अगले महीने Bank कितने दिनों के लिए बंद रहेंगे, ताकि अगर आपको Bank का कोई जरुरी काम हो तो आप पहले ही समय पर निपटा लें।

केंद्रीय बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के कैलेंडर में बताया गया है कि मार्च और साल के बाकी महीनों में कितने दिनों के लिए Bank छुट्टी पर रहेंगे। अगर मार्च की देखें तो इस महीने में कुल पांच त्योहारी छुट्टियां पड़ेंगी। इसके अलावा बैंक महीने में चार रविवार 7, 14, 21 और 28 मार्च को रविवार की साप्ताहिक बंदी रहेगी, जबकि 13 और 27 मार्च को दूसरा और चौथा शनिवार होने के कारण Bank बंद रहेंगे। इसका मतलब मार्च में बैंकों में कुल 11 दिन कोई काम-काज नहीं होगा। हां, लेकिन हर राज्य में छुट्टियों का गणित अलग हो सकता है।

Macrh 2021 Bank Holidays List:

5 मार्च – मिजोरम में चापचर कुट त्योहार के चलते यहां बैंक बंद रहेंगे।

7 मार्च – रविवार है इसलिए बैंक बंद रहेंगे।

11 मार्च: इस दिन महाशिवरात्रि है, जो अधिकतर राज्यों में मनाई जाती है। इस दिन भी बैंक बंद रहेंगे।

13 मार्च: दूसरा शनिवार है। बैंक बंद रहते हैं।

14 मार्च – रविवार है इसलिए बैंक बंद रहेंगे।

21 मार्च – रविवार है इसलिए बैंक बंद रहेंगे।

22 मार्च: बिहार दिवस के चलते, बिहार में बैंक बंद रहेंगे।

27 मार्च: चौथे शनिवार के चलते बैंक बंद रहेंगे।

28 मार्च – रविवार है इसलिए बैंक बंद रहेंगे।

29, 30 मार्च: होली के चलते बैंक बंद रहेंगे।

ये भी पढ़ें – RBI Latest News: RBI ने एक और बैंक पर लगाए प्रतिबंध, 50,000 रुपये ही निकाल पाएंगे खाताधारक

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कर्ज से चाहिए छुटकारा, शुक्रवार के दिन कर लें काम! इन तरीकों से खुद को रखें तंदरुस्त I वास्तु शास्त्र के अनुसार करें इन गलतियों को सही, घर में होगा माँ लक्ष्मी का प्रवेशI मोशन सिकनेस से हैं परेशान तो ऐसे पाएं निजातI सर्दियों में इन गलतियों की वजह से लगती है कार में आग, जानें कैसे करें बचाव! Dev Uthani Ekadashi 2023: 22 या 23 किस दिन है देवउठनी एकादशी? आज से छठ पूजा की हो गई है शुरुआत, जानिए पूजा मुहूर्त और विधि!