दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन को हरी झंडी :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अटल बिहारी बाजपयी के जन्मदिन पर नोएडा के बोटैनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन पर से दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन को हरी झंडी दिखाएंगे। इस मौके पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नोएडा यात्रा को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। हर जगह पर सुरक्षा कर्मी तैनात है। टैनिकल गार्डन को साउथ दिल्ली से कालकाजी मंदिर को जोड़ने वाला यह मेट्रो रूट 12.4 किलोमीटर लंबा है।
ये भी पढ़ें : जन्मदिन विशेष: 93 साल के हुए अटल बिहारी वाजपेयी, क्यूँ खास थे अटल जी? आओ जानें
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) ने परिसर को अपने नियंत्रण में ले लिया है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर करीब एक बजे मजेंटा लाइन का उद्धाटन करेंगे। इसके बाद वो ओखला बर्ड सेंचुरी स्टेशन के लिए मेट्रो से रवाना होंगे।
मेट्रो की मजेंटा लाइन में क्या कुछ होगा खास :
इस लाइन के शुरू हो जाने से नोएडा और साउथ दिल्ली के बीच सफर करने वालों को लगभग 30 मिनट की बचत होगी। यात्री सिर्फ 19 मिनट में नोएडा से साउथ दिल्ली पहुंच जाएंगे।
ये भी पढ़ें :पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर PM मोदी 25 दिसंबर को मैजेंटा लाइन का करेंगे उद्घाटन !
मेट्रो की ये लाइन काफी खास है क्योंकि इस लाइन पर कई चीजों का इस्तेमाल पहली बार किया जाएगा। पहली बार किसी लाइन पर प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर्स (पीएसडी) और उच्च तकनीक वाली सिग्नलिंग प्रणाली का इस्तेमाल होगा।
मैजेंटा लाइन खंड के उद्घाटन का हिस्सा नहीं बनेंगे केजरीवाल :
बताया जा रहा है, कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली मेट्रो के नवनिर्मित मैजेंटा लाइन खंड के उद्घाटन का हिस्सा नहीं बनेंगे। सरकारी अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के लिए दिल्ली सरकार को कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है।
वहीं दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने कहा कि इस संबंध में उसने किसी को भी निमंत्रण नहीं भेजा है, क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार इस कार्यक्रम का आयोजन कर रही है।