दीपावली के पहले दिल्ली और मुंबई के बीच नई राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन शुरू हो रही है। 16 अक्टूबर से शुरू होने वाली इस राजधानी में पैसेंजर्स को 2 घंटे कम लगेंगे जबकि किराया भी दूसरी राजधानी ट्रेनों के मुकाबले 600 से 800 रुपए कम होगा। यह ट्रेन दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन से मुंबई के बांद्रा टर्मिनस तक जाती है। वैसे, इस रूट पर पहले ही दो राजधानी ट्रेन चल रही हैं।
फिलहाल, 3 महीने और हफ्ते में 3 दिन के लिए
अब 16 या 17 की बजाए 14 घंटे का सफर
नई और स्पेशन राजधानी इस सफर को 14 घंटे में पूरा करेगी।
इस टाइमिंग की वजह से दो फायदे होंगे। एक तो लोगों के करीब पूरा दिन कामकाज के लिए मिल सकेगा और दूसरा, सुबह पहुंचने की वजह से ट्रैफिक भी कम रहेगा।
किस दिन, कहां से? और किराया कितना?
मुंबई-दिल्ली के बीच फ्लैक्सी फेयर सिस्टम के तहत राजधानी के सेकंड एसी का किराया अभी 4,105 रुपए है। नई राजधानी में यह 3270 रुपए होगा।
इसी तरह, थर्ड एसी का किराया 2925 की जगह 2325 रुपए होगा। इसमें कैटरिंग सर्विस ऑप्शनल होगी। अगर कोई पैसेंजर इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहेगा तो टिकट और भी कम किया जा सकेगा।
नई राजधानी में कितने कोच?
बता दें कि मुंबई-दिल्ली रूट रेलवे के लिए खास है। इस रूट पर ज्यादातर कारोबारी सफर करते हैं। वक्त ज्यादा लगने की वजह से ज्यादातर कारोबारी हवाई सफर को तवज्जो देते हैं।