Aadhar Card हमारी जिंदगी में इतनी अहमियत रखता है कि इसके बिना ज्यादातर काम हो ही नहीं सकते। चाहे बैंक में खाता खुलवाना हो या बच्चों के स्कूल एडमिशन और घर खरीदना हो, जिंदगी के हर मोड़ पर Aadhar Card काम आता है। किसी भी सरकारी योजना का लाभ आप बिना Aadhar Card के नहीं उठा सकते।
1 दिन के बच्चे का बन सकेगा आधार कार्ड
अगर आप हाल-फिलहाल में माता-पिता बने हैं, तो आप अपने बच्चे का Aadhar Card हाथों हाथ भी बनवा सकते हैं। UIDAI ने इसकी इजाजत दे दी है। यानी अगर आपका बच्चा सिर्फ 1 दिन का है तो भी आप उसका Aadhar Card बनवा सकते हैं। अभी UIDAI 5 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों का आधार कार्ड जारी करता है, जिसे बाल आधार कार्ड (Kids Aadhar Card) कहते हैं।
UIDAI ने दी जानकारी
UIDAI ने ट्विटर अकाउंट के जरिए जानकारी दी है कि कैसे आप 1 दिन के नवजात का भी आधार कार्ड बनवा सकते हैं। आपको सिर्फ बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate) लेना है, जो कि अस्पताल से मिलता है, इसके साथ माता या पिता में से किसी एक का आधार कार्ड दीजिए,जिससे आपके बच्चे का Aadhar Card बन जायेगा।
ये भी पढ़ें : 4 लाख रुपये लगाकर घर बैठे शुरू करें ये बिजनेस हर साल होगी 8 लाख रुपये की कमाई!
1 दिन के बच्चे की आधार कार्ड बनवाने की प्रक्रिया
जिस हॉस्पिटल में बच्चे का जन्म हुआ है उस हॉस्पिटल से बच्चे का Birth certificate लेना होगा। कुछ हॉस्पिटल खुद ही नवजात बच्चे के आधार कार्ड बनवाने की प्रक्रिया को पूरा करते हैं। नवजात बच्चे का Aadhar card बनाते समय उसका बायोमीट्रिक डाटा नहीं लिया जाता, क्योंकि 5 साल से पहले बच्चे के बायोमीट्रिक डिटेल्स में बदलाव होते रहते हैं। जब बच्चा 5 साल का हो जाता है, तभी उसकी बायोमीट्रिक डिटेल्स ली जाती है।
बच्चे का Aadhaar Card बनवाने के लिए सबसे पहले आपको उसके Birth certificate की जरूरत होगी। इसके अलावा माता-पिता में से किसी एक का Aadhaar Card जरुरत पड़ेगी।
कैसे बनवाएं आधार कार्ड
- सबसे पहले आपको UIDAI की वेबसाइट पर जाना होगा।
- उसके बाद आपको https://appointments.uidai.gov.in/bookappointment.aspx पर जाना होगा। Appointment Book करना होगा।
- इसके बाद आपको तय समय पर आधार कार्ड सेंटर में जाकर अपने दस्तावेज जमा करने होंगे।
- सभी दस्तावेजों के वेरिफिकेशन के बाद बच्चे का Aadhaar Card जारी कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें : जी हाँ अब चोरी या गुम हुए मोबाइल फोन का पता लगाना होगा आसान, ऐसे करें इस सुविधा का इस्तेमाल
I like this web blog very much, Its a really nice place to read and incur information.Raise blog range