दीवार फांदकर घुसने की कोशिश कर रहे एक संदिग्ध को पकड़ा :
दिल्ली से सटे गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस में दीवार फांदकर घुसने की कोशिश कर रहे एक संदिग्ध को सुरक्षाकर्मियों ने उसे रुकने को कहा तो वह नहीं रुका जिसके बाद कर्मियों ने फायरिंग कर दी जिसमें वह व्यक्ति घायल हो गया। घायल को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस संदिग्ध से पूछताछ कर रही है।
उसके पैर में चोट लगी है। उधर, संदिग्ध शख्स ने कहा कि वह सिर्फ वहां बैठना चाहता था। यह घटना मंगलवार देर रात 10:30 बजे की है। इस शख्स का नाम सुजीत कुमार है और उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक, यह तीन साल से दिल्ली के आनंद विहार में रहता है और मजदूरी का काम करता है।
लश्कर के हमले का अलर्ट जारी किया :
सुरक्षा एजेंसियों ने 2-3 दिन पहले ही लश्कर के हमले का अलर्ट जारी किया था। अलर्ट में कहा गया था कि 6 -7 आतंकी हिंडन एयरबेस को निशाना बनाने की फिराक में हैं। जिसके बाद हिंडन एयरबेस की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।
ये भी पढ़ें :बिना बन्दूक, बिना बम आप पर कभी भी हो सकता है जिहादी हमला : जानिए कैसे
एसएसपी हरिनारायण सिंह ने बताया- “मंगलवार रात 10.30 बजे के करीब इस शख्स ने एयरबेस के प्रतिबंधित क्षेत्र में दीवार कूदकर अंदर घुसने की कोशिश की थी।”बता दें कि इस एयरबेस में बिना अनुमति के घुसने वालों को गोली मारने का आदेश होते हैं। सुजीत कुमार का कहना- ” मेरे पास खाने के लिए कुछ नहीं था और मैं वहा बैठना चाहता था। मैं फिर से वहां नहीं जाऊंगा। फिलहाल सुजीत की हालत ठीक है।
हिंडन एयरबेस भारत के सबसे बड़े एयरफोर्स स्टेशनों में से एक है। यहां वायुसेना के कई बड़े फाइटर जेट और हथियार तैनात हैं। इसी साल 2 जनवरी को पंजाब के पठानकोट में आतंकियों ने एयरफोर्स स्टेशन को अपना निशाना बनाया था। हमले में 4-6 आतंकी मारे गए थे जबकि एयरफोर्स स्टेशन की सुरक्षा में 7 जवान भी शहीद हो गए थे।