fbpx
pm

इटली के नए प्रधानमंत्री से मिलीं सुषमा स्वराज, भारत के कूटनीतिक संबंधों पर हुई बातचीत

सुषमा स्वराज ने  इटली के नए प्रधानमंत्री से की मुलाकात :

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज इटली के प्रधानमंत्री से मुलाकात की। उन्होंने यहां गियुसेप्पे कोंटे से मिलकर उन्हें प्रधानमंत्री बनने की बधाई दी। बैठक के दौरान दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों और क्षेत्रों में तालमेल बढ़ाने को लेकर बातचीत हुई।

इटली के नए प्रधानमंत्री से मिलीं सुषमा स्वराज, भारत के कूटनीतिक संबंधों पर हुई बातचीत 1

इस यात्रा का उद्देश्य यूरोपीय देशों के साथ भारत के कूटनीतिक संबंधों को मजबूत करना है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया कि यूरोप के साथ संबंधों को प्रगाढ़ बनाने की पहल के तहत विदेश मंत्री सुषमा स्वराज 17 से 23 जून तक चार देश इटली, फ्रांस, लग्जमबर्ग और बेल्जियम की यात्रा पर रवाना हुईं।


सुषमा इटली के विदेश मंत्री एंजो मोआवेरो मिलानेसी से भी मिलीं।

 


इटली का दौरा खत्म कर सुषमा सोमवार को ही फ्रांस के लिए रवाना होंगी। यहां से वो 19 और 20 जून को लग्जमबर्ग और 20-23 जून को बेल्जियम के दौरे पर रहेंगी।

ये भी पढ़ें : कांग्रेस ने लगाया आरोप सुषमा स्वराज करतीं है अपराधियों की मदद

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज 17 से 23 जून तक 4 यूरोपीय देशों इटली, फ्रांस, लग्जमबर्ग और बेल्जियम की यात्रा पर हैं। उनकी इस यात्रा का उद्देश्य राजनीतिक नेतृत्व के साथ-साथ वैश्विक, क्षेत्रीय और द्विपक्षीय मुद्दों पर व्यापक बातचीत करना और यूरोपीय संघ के साथ कूटनीतिक संबंधों को मजबूत करना है।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

लू लगने के लक्षण और इससे बचाव! इन गर्मियों में लुत्फ़ उठाए आम खाने के, बस खाने से पहले कर लें ये काम ! anti ageing कैसे कम करे, उम्र से पहले दिखने लग पड़े हैं aged तो अपनाएं ये टिप्स ! सुनीता विलियम्स का तीसरा अंतरिक्ष मिशन तकनिकी खराबी की वजह से टला शुक्रवार को कर लें ये काम, नही होगी धन की कमी ! Parenting tips: इन टिप्स को करें फॉलो और बने अच्छे पेरेंट्स जाने कितने बादाम खाने से सेहत रहती है तंदरुस्त !