दादरी क्षेत्र के बिसाहड़ा गांव में आज होने वाला मार्च औऱ गौमूत्र शुद्घिकरण कार्यक्रम प्रशासन के इनकार के बाद रद्द कर दिया गया है। इसके बावजूद किसी भी प्रकार की अनहोनी की आशंका को देखते हुए बिसाहड़ा में आज बड़ी संख्या में पुलिस बल को भी तैनात किया गया है।
अखलाक के गांव में होने वाला गौमूत्र शुद्धिकरण रद्द, पुलिस बल तैनात
गौरतलब है कि मोहम्मद इकलाख की मौत के बाद आज बिसाहड़ा गांव का गौ-मूत्र से शुद्धिकरण करने का कार्यक्रम बनाया गया था। आयोजकों की दलील थी कि अखलाक की मौत के बाद गांव की आबोहवा खराब हो गई है अतः गांव का शुद्धिकरण आवश्यक है। इसी गांव के निवासी समाजसेवी एचके शर्मा ने इस गांव को फिर से मुख्यधारा में लाने का बीड़ा उठाया। इस काम के लिए वाराणसी की साध्वी हर्षसिद्धि गिरी ने गांव के शुद्धिकरण के लिए वाराणसी से 50 लीटर गंगाजल मंगाया था।
आपको याद दिला दें कि बिसाहड़ा वही गांव है जिसमें 28 सितंबर को तकरीबन 100 लोगों ने बीफ की अफवाह पर 50 साल के इखलाक और उसके बेटे की ईंटों से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। सूत्रों के मुताबिक इस मार्च का ऐलान गांव के उसी मंदिर से किया गया था जहां से अखलाक की मौत से पहले जातिगत अनाउंसमेंट किए गए थे। आयोजकों की दलील है कि बीते दो महीने पहले यहां जो कुछ भी हुई उससे गांव की आबोहवा दूषित हो गई है। अब शुद्धिकरण मार्च के जरिए इसे दोबारा दुरुस्त किया जाएगा।