fbpx
फोटोग्राफी के लिए बेहतर हैं, ये DSLR कैमरे! जानिए क्या है? इनकी खासियत...... 2

फोटोग्राफी के लिए बेहतर हैं, ये DSLR कैमरे! जानिए क्या है? इनकी खासियत……

फोटोग्राफी का ख़याल आते ही, पता नहीं हम क्या-क्या सोचने लगते हैं। लेकिन हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि कैमरा इंसान ने ही बनाया है और इसे ऑपरेट करने का एक तरीक़ा होता है। हाँ, कुछ चीज़ें टेक्निकल हैं, जिसे सीखने की ज़रूरत है, बस! तो हम आपको बता दें कि कोई भी कैमरा ऑपरेट करते हुए चार चीज़ों का ध्यान रखना ज़रूरी है।

अपर्चर (Aperture)

शटर स्पीड (Shutter Speed)

आइ.एस.ओ. (ISO)

व्हाइट बैलेंस (White Balance)

 

फोटोग्राफी के लिए बेहतर हैं, ये DSLR कैमरे! जानिए क्या है? इनकी खासियत...... 3

क ख़ूबसूरत फोटो के लिए कैमरे के अंदर कितनी लाइट की ज़रूरत है, ये डिपेंड करता है शटर स्पीड पर। अगर शटर स्पीड लॉन्गर हो, तो कैमरे के अंदर ज़्यादा लाइट घुसती है। अगर शटर स्पीड शॉर्टर हो, तो कैमरे के अंदर कम लाइट घुसती है। अगर आपने अपर्चर को पहले ही फ़िक्स कर दिया है, तो शटर स्पीड से लाइट के अमाउंट को कंट्रोल किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें :आप एंड्रॉइड फोन यूजर हैं तो यह खबर आपके लिए खास है? जानिए…

पर्चर और शटर स्पीड के अलावा, आइ.एस.ओ. की मदद से हम कैमरे का एक्सपोज़र कंट्रोल करते हैं। यूँ कहिए कि आइ.एस.ओ. ही तय करता है कि कैमरे का सेंसर लाइट के प्रति कितना सेंसेटिव है। आइ.एस.ओ. का लेवल अगर ज़्यादा होगा, तो अंधेरे में भी अच्छी तस्वीर खींची जा सकती है। जहाँ कैमरे का अपर्चर और स्पीड शटर दोनों काम नहीं आते, वहाँ आइ.एस.ओ. से काम लिया जाता है। आइ.एस.ओ. के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें। या फिर आप नीचे पोस्ट किया हुआ वीडियो भी देख सकते हैं।

ब आप फोटोग्राफी सीखना शुरू करते हैं, तो टेक्निकल वर्ड्स की वजह से थोड़ी मुश्किल होती है। लेकिन इसमें परेशानी की कोई बात नहीं। आप इन तीनों वर्ड्स के बीच के सम्बंध को एक दफ़ा समझ लेंगे, तो फोटोग्राफी बहुत आसान लगेगी। हमने इसी विषय पर एक लम्बा पोस्ट लिखा है, जिसे आप यहाँ पढ़ सकते हैं।

फोटोग्राफी के लिए बेहतर हैं, ये DSLR कैमरे! जानिए क्या है? इनकी खासियत...... 4

 

फोटोग्राफी सीखने वाले लोग आमतौर पर डीएसएलआर (DSLR) कैमरे को ही बेहतर ऑप्शन मानते हैं। इसकी वजह यह है कि एक आम स्मार्टफोन कैमरा से खींची गई फोटो के मुकाबले डीएसएलआर से खींची गई फोटो क्वालिटी के मामले में बेहतर होती है।

यह भी पढ़ें :भूल गये एटीएम घर, तो अब बिना एटीएम कार्ड के भी निकलेंगे पैसे, जानिए कैसे?

हालांकि शुरूआत में फोटोग्राफी के लिए लोग  स्मार्टफोन के बड़े मेगापिक्सल वाले कैमरे से ही अपने शौक की शुरूआत करते हैं और इसके बाद ही वो डीएसएलआर पर हाथ आजमाते हैं। हम अपनी इस रिपोर्ट में आपको कुछ ऐसे डीएसएलआर कैमरों के बारे में बताने जा रहे हैं जो फोटोग्राफी सीखने वाले बिगनर के बड़े काम के हैं।

Nikon D3400

फोटोग्राफी सीखने वालों को ध्यान में रखते हुए निकोन D3400 कैमरा को खासतौर पर डिजाइन किया गया है। हालांकि इसकी सभी सेटिंग यूजर्स को मैन्यूल रूप से करनी होती हैं। यह कैमरा प्रति सेकंड 60 फ्रेम तक 1080 पिक्सल में वीडियो शूट कर सकता है।

NIKON D3400

इसके अलावा, आप इसमें स्टील इमेज भी क्लिक कर सकते हैं। यह कैमरा पांच फ्रेम प्रति सेकेंड में इमेज क्लिक करने में सक्षम है। इसमें दिए गए ब्लूटूथ फीचर्स से आप अपने स्मार्टफोन में पिक्चर्स को शेयर कर सकते हैं। इसके लिए आपको स्मार्टब्रिज एप की जरुरत होगी।

Nikon D3300

यह एक किफायती कैमरा है। यह 24 मेगापिक्सल CMOS सेंसर, 11 AF पॉइंट (एक केंद्र क्रॉस टाइप प्वाइंट के साथ), IOS रेंज की 100-12,800 और 60 एफपीएस पर फुल एचडी वीडियो के साथ आता है।

NIKON-D3300

हालांकि दूसरे DSLR कैमरों के मुकाबले में निकॉन डी 3300 में थोड़े कम फीचर्स दिए गए है। इसकी बेहतर फोटो क्वालिटी और बेहतरीन परफॉर्मेंस के कारण यह कैमरा आपका पहला डीएसएलआर बन सकता है।

Canon EOS T5i

अगर आप फिल्ममेकिंग का कोर्स कर रहे हैं या फोटोग्राफी के स्टूडेंट है तो यह कैमरा आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। इस कैमरे से आप ज्यादा से ज्यादा वीडियो शूट कर सकते हैं।

CANON EOS T5I

इसकी बैटरी लाइफ और इमेज क्वालिटी काफी अच्छी है। इसमें एक बेहतरीन LCD स्क्रीन मौजूद है जो टच फोकस को सपोर्ट करता है। इसके अलावा, यह 1080/60p में वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है।

Pentax K-S2

पेनटैक्स K-S2 कैमरा वाई-फाई और NFC कनेक्टिवीटि फीचर्स से लैस है। इसमें कुछ फिल्टर भी दिए गए हैं जो कुछ महंगे कैमरे में ही देखने को मिलती है।

PENTAX K-S2

यह बेहतरीन तस्वीरों को क्लिक करता है साथ ही इसकी पिक्चर क्वालिटी भी काफी बेहतरीन है।

 

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

ज्यादातर लोगों को नहीं पता अपने बालों के रख-रखाव से जुड़े ये टिप्स! जब बच्चे दूध पीने में करें आनाकानी, अपनाएं ये तरीके! लहसुन खाओ, रोग भगाओ क्या आपकी रात भी करवटें बदलते हुए कटती हैं तो न हो परेशान, अपनाएं ये नुस्खें ! नाशपाती खाने के क्या होते हैं फायदे! नए पेरेंट्स नवजात शिशु की देखभाल ऐसे करें ! बढ़ती उम्र का करना पड़ रहा सामना! यह पानी, करेगा फेस टोनर का काम।