fbpx
asus 9z

Asus ZenFone 9 आपको अच्छी खासी स्टोरेज के साथ दे रहा ये फीचर्स, जानिए क्या रहेगी कीमत !

Asus कंपनी बहुत जल्द भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Asus ZenFone 9 को लॉन्च कर सकती है।इससे पहले कंपनी इस स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में 30 जुलाई को लॉन्च कर चुकी है। भारत में  23 अगस्त यानि आज Asus ZenFone 9 लॉन्च होने जा रहा है।अब इसे भारत में भी लॉन्च किया जा रहा है। यह स्मार्टफोन 5.9 इंच Full HD डिस्प्ले, अच्छी बैटरी बैकअप के साथ डुअल कैमरा भी मिलेगा। जिससे आपकी तस्वीर में चार चाँद लग जाएंगे। Asus ZenFone 9  में आपको अच्छी स्टोरेज भी मिलेगी, जिससे आपका फोन हैंग नही होगा।

Asus ZenFone 9 के क्या रहेंगे फीचर्स:

4300mAh की बैटरी के साथ यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8+Gen 1 प्रोसेसर के साथ आता है। डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ यह फोन आपको बेहतरीन तस्वीरें भी देता है। इस फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। डुअल स्टीरियो स्पीकर और 256 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज भी आपको Asus ZenFone 9 देगा स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास का इस्तेमाल किया गया है, ताकि स्क्रीन आसानी से न टूटे।

यह भी पढ़ें : जी हाँ अब चोरी या गुम हुए मोबाइल फोन का पता लगाना होगा आसान, ऐसे करें इस सुविधा का इस्तेमाल

Secondary senser के रूप में 12 MP का Sony IMX363 लेंस लगाया गया है. फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6E जैसे फीचर भी हैं। स्मार्टफोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर, वन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, एक IP68 रेटिंग और 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट शामिल होंगे। यह 8GB/12GB/16GB रैम और 128GB/256GB/512GB स्टोरेज के साथ आने की उम्मीद है। Asus के इस फोन की मार्केट में सीधी टक्कर Google Pixel 6a के साथ होगी।

4 colours available

क्या हैं प्राइस और डिज़ाइन:

Asus ZenFone 9 का दाम लगभग 64 हजार बताया जा रहा है। इस स्मार्टफोन का डिजाइन Huawei और Apple की मौजूदा स्मार्टफोन डिजाइन का फ्यूजन दिखता है। हैंडसेट में एक फ्लैट मेटल फ्रेम है। वहीं फोन में कैमरा सेंसर्स के लिए रियर पैनल पर दो बड़े सर्कल हैं. फोन धूल और पानी से प्रोटेक्टेड होगा और इसमें  IP68-रेटिंग मिलती है इस स्मार्टफोन में चार कलर ऑप्शन दिए जाएंगे. Midnight Black,  Moonlight White, Sunset Red, Starry Blue)  जैसे कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में बेचा जाएगा

3 thoughts on “Asus ZenFone 9 आपको अच्छी खासी स्टोरेज के साथ दे रहा ये फीचर्स, जानिए क्या रहेगी कीमत !”

  1. Pingback: Airtel और Jio 5G सर्विस जल्द ही इन शहरों में भी होगी शुरू ! - Zindagi Plus

  2. Pingback: अमेज़न पर Vivo Y75 5G Glowing Galaxy स्मार्टफ़ोन पर मिल रहा डिस्काउंट! - Zindagi Plus

  3. Pingback: अमेज़न पर Vivo Y75 5G स्मार्टफ़ोन पर मिल रहा अच्छा डिस्काउंट! - Zindagi Plus

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन सर्दियों में ऐसे रहें फिट, खाएं ये पौष्टिक आहार ! कर्ज से चाहिए छुटकारा, शुक्रवार के दिन कर लें काम! इन तरीकों से खुद को रखें तंदरुस्त I वास्तु शास्त्र के अनुसार करें इन गलतियों को सही, घर में होगा माँ लक्ष्मी का प्रवेशI मोशन सिकनेस से हैं परेशान तो ऐसे पाएं निजातI सर्दियों में इन गलतियों की वजह से लगती है कार में आग, जानें कैसे करें बचाव! Dev Uthani Ekadashi 2023: 22 या 23 किस दिन है देवउठनी एकादशी?