अगर आप दिवाली के बाद भी i phone लेने की सोच रहे हैं तो ये आपको amazon पर भारी डिस्काउंट पर मिलने वाला है। यह मौका आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। जी हां ई-कॉमर्स साइट amazon पर iPhone 13 pro पर बैंक ऑफर, एक्सचेंज ऑफर और कीमत में कटौती का लाभ मिल रहा है। आइए iPhone 13 pro पर मिलने वाले ऑफर, फीचर्स आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं।
iPhone 13 pro के फीचर्स:
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो i phone 13 pro में 6.1 इंच की सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1170 x 2532 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 6 GB RAM और 128GB ROM दी गई है।
कैमरा की बात करें तो इस आईफोन में f/1.5 अपर्चर के साथ 12MP का पहला कैमरा और f/2.8 अपर्चर के साथ 12MP का दूसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में f/2.2 अपर्चर के साथ 12MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। स्मार्ट एचडीआर 4, नाइट मोड, ऐप्पल प्रोरॉ, 4K डॉल्बी विजन एचडीआर रिकॉर्डिंगऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह iOS 16.1 पर काम करता है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें A15 Bionic चिप दिया गया है।
यह भी पढ़ें: ऑनलाइन स्टोर से कोई प्रोडक्ट ख़रीदा और प्रोडक्ट ख़राब निकला तो ऑनलाइन कैसे करें शिकायत दर्ज!
डाइमेंशन के मामले में इस आईफोन की लंबाई 146.7mm, चौड़ाई 71.5mm, मोटाई 7.7mm और वजन 204 ग्राम है। सेंसर के लिए इसमें फेस आईडी, एक्सेलेरोमीटर सेंसर, जायरोस्कोप सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, कंपास सेंसर और बैरोमीटर सेंसर दिया गया है। बैटरी के लिए इसमें 3095 mAh की बैटरी दी गई है।
एक्सचेंज ऑफर:
एक्सचेंज पर ₹14,050.00 तक की छूट मिलने वाली है।
नो कॉस्ट ईएमआई:
₹3000 से ऊपर के ऑर्डर के लिए चुनिंदा कार्ड्स पर नो कॉस्ट ईएमआई का लाभ उठाएं।
बैंक ऑफ़र: HSBC कैशबैक कार्ड क्रेडिट कार्ड लेनदेन पर INR 250 तक 5% तत्काल छूट।
न्यूनतम खरीद मूल्य INR 1000 विवरणबैंक ऑफ़र: HSBC कैशबैक कार्ड क्रेडिट कार्ड पर INR 250 तक 5% तत्काल छूट।
पार्टनर ऑफर:
GST इनवॉइस प्राप्त करें और व्यावसायिक खरीदारी पर 28% तक की बचत करें:
पार्टनर ऑफ़र के लिए साइन अप करें:
जीएसटी चालान प्राप्त करें और व्यावसायिक खरीदारी पर 28% तक की बचत करें, अर्थात रु.129900 के फ़ोन पर
9% डिस्काउंट = रु 117900 और इसपर 28% GST बच सकती है
अगर आपका कोई व्यवसाय है और आप अपने GST नंबर से बिज़नेस अमेज़न के अंतर्गत इससे खरीदते हैं. Amazon पर आप अपने व्यवसाय के नाम से खाता बना कर वहां से व्यवसाय सम्बन्धी खरीदारी कर GST की बचत की जा सकती है !
रु117900 – 28 % = रु 99915 appx
नोट करें की इस प्रकार आपको 12000 + 18000 appx = 30000 की बचत हो सकती है !!
Pingback: क्या आप भी कर रहें है Maruti लेने का प्लान, Maruti SUV के CNG वर्जन लॉन्च होने वाले हैं! - Zindagi Plus