हाल ही में अपने 70वें जन्मदिन पर चौथी शादी रचाने वाले बॉलीवुड अभिनेता कबीर बेदी अब पिता बनने की तैयारियों में जुटे हैं।
मीडिया में आई खबरों के अनुसार कबीर बेदी अपनी चौथी पत्नी परवीन दोसांज के साथ फैमिली प्लानिंग कर रहे हैं और वह इसके लिए वे विज्ञान की मदद ले रहे हैं। गौरतलब है कि हाल ही में कबीर बेदी ने अपने से उम्र में काफी छोटी परवीन दोसांज के साथ शादी रचा ली है।
कबीर बेदी और परवीन काफी समय से लिव इन में रह रहे थे। परवीन ने अपनी बढती उम्र को देखते हुए अपने एग्ज पहले ही फ्रीज करवा लिए थे। तब दोनों की शादी भी नहीं हुई थी। परवीन ने ऎसा इसलिए किया था ताकि शादी के बाद उन्हें बच्चा होने में कोई परेशानी ना हो। गौरतलब है कि परवीन से पहले कबीर बेदी तीन शादीयां कर चुके हैं।
कबीर के पहली पत्नी प्रोतिमा से दो बच्चे पूजा और सिद्धार्थ हैं जबकि दूसरी पत्नी सुजैन से भी उन्हें एक बेटा है।