गुफा में फंसे 12 बच्चों व उनके एक फुटबॉल कोच :
पिछले दिनों से थाईलैंड की थाम लुआंग गुफा में फंसे 12 बच्चों व उनके एक फुटबॉल कोच को गुफा से सुरक्षित निकलने का काम जारी है। ताजा ख़बरों की माने तो 12 में से 6 बच्चे अब तक सुरक्षित निकाले जा चुके है। अब भी गुफा में 6 बच्चे समेत फुटबॉल कोच फंसे हुए हैं।
गोताखोरों की मदद से बच्चों व उनके कोच को निकालने का काम जारी है। गोताखोर अब तक इस काम में बहुत ज्यादा सफ़ल हुए है। बताया जा रहा है कि बच्चों को गुफा से बाहर निकलने के बाद ही तुरंत अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें : दुनिया भर में लाखों लोग इन तस्वीरों को देखकर क्यूँ हुए भावुक…………
रेस्क्यू ऑपरेशन खतरों भरा अभियान :
गुफा में फंसे सब बच्चों ने इससे पहले अपने माता-पिता को एक पत्र लिखा था, जिसमे उन्होंने स्वयं सुरक्षित होने की जानकारी दी थी। बता दे कि बच्चों को सुरक्षित बाहर निकलने के लिए इस रेस्क्यू ऑपरेशन में 13 विदेशी गोताखोर व थाइलैंड नेवी सील के 5 गोताखोर मशक्कत कर रहे है। जहां 10 गोताखोर पहले चरण में मशक्कत करते हुए नजर आ रहे हैं।
ख़बरों की माने तो हर बच्चे की सुरक्षा के लिए 2 गोताखोर लगे हुए हैं। बता दे कि विदेशी गोताखोरों में ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, यूरोप एवं एशिया से कुल राष्ट्रों के गोताखोर शामिल है।
एक बार फिर आपको बता दें, कि थाईलैंड की थाम लुआंग गुफा में ‘वाइल्ड बोर्स’ नाम की यह फुटबॉल टीम 23 जून से फंसी हुई है। सभी बच्चे अपने कोच के साथ फुटबॉल खेलने के बाद इस गुफा में घूमने चले गई थे। जहां बारिश का पानी बढ़ने के बाद सभी इसमें फंस गए थे। और बाहर निकलना मुश्किल हो गया था।