fbpx
भारत की एक नयी उपलब्धि : खोज निकला जिका वायरस का टीका 2

भारत की एक नयी उपलब्धि : खोज निकला जिका वायरस का टीका

हैदराबाद। एक भारतीय कंपनी ने दावा किया है कि अबी तक लाइलाज माने जाने वाले खतरनाक जीका वायरस का टिका उन्होंने तैयार कर लिया है। मच्छर से होने वाली इस बीमारी का खौफ इस कदर बढ़ गया है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे लेकर इमरजेंसी भी घोषित कर दी है।

Zika-virus-vaccine

 

हैदराबाद की कंपनी भारत बायोटैक का कहना है कि एक साल की रिसर्च के बाद उन्होंने दो वैक्सीन तैयार की है। कंपनी के प्रबंध निदेशक कृष्णा इला के मुताबित हम संभवत: इसका वैक्सीन तैयार करने वाले दुनिया में पहले हैं।

जल्द ही इसके पैटेंट संबंधी घोषणा करेंगे। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिर्स ने इस काम में मदद का हाथ बढ़ाया है। प्रबंध निदेशक के अनुसार दो वैक्सीन में से एक पशुओं पर ट्रायल के स्तर तक पहुंच चुकी है। मोदी से दखल चाहती है कंपनी अगर सब कुछ ठीक रहा तो कंपनी चार महीने में वैक्सीन के दस लाख डोज बना सकती है। कृष्णा इला का कहा है कि भारत को इसका इस्तेमाल उन देशों की मदद में करना चाहिए, जिन्हें इस वैक्सीन की सख्त जरूरत है और इसके लिए वह प्रधानमंत्री मोदी का दखल चाहते हैं। यौन संक्रमण से जीका का पहला मामला अमरीका के टेक्सास में जीका वायरस से पीडि़त एक मरीज मिला है। इस मरीज में यौन संबंधों के कारण संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस बीमारी के तेजी से फैलने की आशंका प्रबल हो गई है।

 

Zika_virus

 

चिकनगुनिया और डेंगू के मच्छरों से फैल रहा है जीका वायरस-

जीका वायरस के फैलने की वजह एडीस ऐजिप्टी मच्छर को बताया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि यह वही मच्छर है, जिसके काटने से यलो फीवरए डेंगू और चिकनगुनिया जैसे भयावह रोग फैलते हैं। जीका वायरस के चलते बच्चे छोटे सिर (माइक्रोसेफैली) के साथ पैदा होते है। उनका ब्रेन पूरी तरह डवलप नहीं हो पाता है।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

होली पर त्वचा की देखभाल के टिप्स नए साल 2024 में, जाग उठेगा सोया हुआ भाग्य, राशिनुसार करें ये उपाय! “बॉलीवुड के गहरे राज़: माफिया से रहस्यमय मोहब्बत में पड़ बर्बाद हुई टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेस, कुछ नाम आपको चौंका देंगे!” सर्दियों में खाने के लिए 10 ऐसे पत्तों की औषधि, जो आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद हैं। इन सर्दियों में ऐसे रहें फिट, खाएं ये पौष्टिक आहार ! कर्ज से चाहिए छुटकारा, शुक्रवार के दिन कर लें काम! इन तरीकों से खुद को रखें तंदरुस्त I