इस्तांबुल. तुर्की के सुल्तान अहमत स्क्वेयर में हुए सुसाइड ब्लास्ट में 10 लोगों के मारे जाने की खबर है। उस इलाके में हमला हुआ है जहां विदेशी टूरिस्ट्स आते हैं। दोगन न्यूज एजेंसी के मुताबिक फ़्रांस और जर्मनी के एक पर्यटकों के ग्रुप को निशाना बनाने की कोशिश की गई थी|
- पुलिस की टीम और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई है।
- पुलिस ने स्क्वेयर को सील कर दिया है।
- हमले के पीछे इस्लामिक आतंकियों पर शक जताया जा रहा है|
- रिपोर्ट के मुताबिक, ब्लास्ट में घायल होने वालों में कई जर्मन टूरिस्ट हैं।
- सुल्लानअहमत स्क्वेयर शहर के टूरिस्ट प्लेस ब्लू मॉस्क और हाजिया सोफिया के पास का एरिया है, जहां काफी भीड़भाड़ रहती है। यहां पास में ही ट्रैम स्टॉप भी है|
- आई.एस.आई.एस. के हमले में लिप्त होने की आशंका|