fbpx
एक पैर खोने के बाद भी नहीं खाेया हौसला, बनीं नेशनल लेवल बैडमिंटन खिलाड़ी 2

एक पैर खोने के बाद भी नहीं खाेया हौसला, बनीं नेशनल लेवल बैडमिंटन खिलाड़ी

यह दिन भी उसके लिए दूसरे दिनों की तरह ही व्यस्त था, जब वह अपने काम के लिए उस दिन घर से निकली. उसने सोचा भी नहीं था कि कुछ मिनट बाद ही उसकी जिंदगी हमेशा के लिए बदल जाएगी.

दरअसल सॉफ्टवेयर इंजीनियर मानसी जोशी को एक ट्रक वाले ने टक्कर मार दी थी. इस दुर्घटना ने उनसे उनका एक पैर छीन लिया. उन्होंने उस समय यह सोच लिया था कि वह आगे कभी भी एक नॉर्मल जीवन नहीं जी पाएंगी. मगर हौसलों की बुलंद मानसी जोशी का सफर यहां खत्म नहीं हुआ था. उन्होंने आगे अपने लिए एक ऐसा सफर चुना जिसके बारे में कम ही लोग सोच पाते हैं.

02

अपने हाल ही के एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘मैं जब अपने दोपहिये वाली गाड़ी से ऑफिस जा रही थी, तभी एक ट्रक ने धक्का मार दिया. ट्रक मेरे पैर के ऊपर से निकल गया. यह उस ट्रक ड्राइवर की गलती नहीं थी, दरअसल, एक पिलर की वजह से वह मुझे देख ही नहीं पाया. डॉक्टरों ने मेरे पैर को बचाने की काफी कोशिश की लेकिन कुछ दिनों के बाद इंफेक्शन के कारण उसे काटना ही पड़ा.’

डॉक्टर ने जब उनसे पैर काटने के बारे में पूछा था तो उनका सीधा सा जवाब यह था कि यह तो मुझे उस हादसे के समय ही पता लग गया था कि ऐसा कुछ जरूर होगा.

वह बताती हैं कि उनके पास उसके बाद दो ही रास्ते थे, पहला यह कि वे इसे अपना दुर्भाग्य मानें और बैठकर इस पर रोएं. और दूसरा यह कि वह इस स्थिति को स्वीकार करके आगे बढ़ें.

जब कभी हॉस्पिटल में उनसे कोई मिलने आता तो वह उसे चुटकुले सुनातीं क्योंकि वह नहीं चाहती थीं कि उनकी वजह से कोई रोए. लेकिन इस घटना के बाद उनका सबसे बड़ा डर यह था कि वह अपने सबसे प्रिय खेल बैडमिंटन शायद ही कभी खेल पाएंगी.

03

इसके बाद इन्होंने फिजियोथेरेपी और अपने नकली पैर की मदद से चलना सीखने की कोशिश की. उसके बाद उन पैरों के सहारे ही बैडमिंटन खेलना भी शुरू कर दिया. इस दौरान उन्होंने मैच खेलते हुए कई सारे मेडल भी जीते. उसके बाद उन्होंने नेशनल लेवल की बैंडमिटन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना शुरू किया और वहां भी कई मैच जीते.

मानसी बताती हैं कि लोग जब उनसे यह सवाल पूछते हैं कि वह इतना सारा कुछ कैसे कर लेती हैं तो उनका सीधा सा जवाब होता है कि आपको कुछ करने से कौन रोक रहा है.

मानसी ने पैरा-बैडमिंटन इंटरनेशनल में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए सिल्वर मेडल जीता. यह टूर्नामेंट इंग्लैंड में आयोजित किया गया था.

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

बदलते मौसम में अक्सर हो जाती है गले में खराश, गर्मियों में ये उपाय करें! क्या आप भी अपने बच्चे की स्किन पर white patches देख कर हैं परेशान,जानिए इसकी वजह! चीनी को कर दें ना, वर्ना हो सकता है बहुत बड़ा नुक्सान ! पूरी बनाने के बाद, अक्सर तेल बच जाता है,ऐसे में महंगा तेल फैंक भी नही सकते और इसका reuse कैसे करें! रक्तदान है ‘महादान’ क्या आपने करवाया, स्वस्थ रहना है तो जरुर करें, इसके अनेकों हैं फायदे! गर्मियों में मिलने वाले drumstick गुणों की खान है, इसकी पत्तियों में भी भरपूर है पोषण! क्या storage full होने के बाद मोबाइल हो रहा है हैंग, तो अपनाएं ये तरीके!