fbpx
क्या नेताजी सुभाष चन्द्र बोस से रूस में मिले थे शास्त्री जी ? 2

क्या नेताजी सुभाष चन्द्र बोस से रूस में मिले थे शास्त्री जी ?

1965 का युद्ध भारत के लिए यादगार रहा है जिसमे भारत ने पाकिस्तान को धुल चटाते हुए लाहौर तक कब्ज़ा कर लिया था लेकिन इस युद्ध के बाद भारत को ऐसा आघात लगा था जिससे उबरना बहुत कठिन हो गया था। वही स्वतंत्रता पूर्व नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की मौत ने सभी को दुःख से भर दिया था।

लेकिन अब एक ऐसा खुलासा हुआ है जिसके बाद से नेताजी के बारे में लग रहे कयास फिर से जिन्दा हो गए है। कुछ लोगों का कहना है की विमान हादसे में नेताजी की मौत नहीं हुई थी। वे काफी लम्बे समय तक जिन्दा थे। आगे हम आपको बताते है नेताजी के बारे में अब क्या हुआ है नया खुलासा,

शास्त्री जी के बेटे का खुलासा 

अपने एक इंटरव्यू में शास्त्रीजी के बेटे सुनील शास्त्री ने ये खुलासा किया है की उनके पिता जी का निधन होने से कुछ देर पहले उनके पिता लाल बहादुर शास्त्री जी का फ़ोन आया था की वह देश में एक बड़ा खुलासा करेंगे जिसमे वे एक बड़े व्यक्ति को सामने लेकर आयेंगे। सुनील शास्त्री के अनुसार ये व्यक्ति नेताजी ही थे जो बाद में शास्त्री जी की रहस्यमयी मौत के कारण पुन: भूमिगत हो गए थे।

ब्रेन मैपिंग में खुलासा

वही एक ब्रिटिश फोटो एक्सपर्ट ने एक फोटो को शेयर करके ये खुलासा किया है की शास्त्रीजी के साथ फोटो में दिख रहा ये व्यक्ति असल में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ही है। ये खुलासा उस ब्रेन मैपिंग के द्वारा किया गया है जिससे किसी व्यक्ति की फोटो से उसके चेहरे की पहचान की जाती है। इस खुलासे के बाद से देश भर में हडकंप मच गया है।

विजयलक्ष्मी पंडित जानती थी राज

 

जब 1948 में जवाहरलाल नेहरू की बहन विजयलक्ष्मी पंडित भारत आई थी तो उन्होंने मुंबई में घोषणा की थी की वे देशवासियों के लिए एक अच्छी खबर लायेंगी लेकिन नेहरु के दबाव के कारण वे कुछ बता नहीं पायी थी।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

होली पर त्वचा की देखभाल के टिप्स नए साल 2024 में, जाग उठेगा सोया हुआ भाग्य, राशिनुसार करें ये उपाय! “बॉलीवुड के गहरे राज़: माफिया से रहस्यमय मोहब्बत में पड़ बर्बाद हुई टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेस, कुछ नाम आपको चौंका देंगे!” सर्दियों में खाने के लिए 10 ऐसे पत्तों की औषधि, जो आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद हैं। इन सर्दियों में ऐसे रहें फिट, खाएं ये पौष्टिक आहार ! कर्ज से चाहिए छुटकारा, शुक्रवार के दिन कर लें काम! इन तरीकों से खुद को रखें तंदरुस्त I