ट्रैफिक नियमों को हल्के में लेने वालों को उनकी लापरवाही महंगी पड़ने वाली है. दिल्ली में लगातार नियम तोड़ने वालों को 200 प्रतिशत ज्यादा जुर्माना देना होगा. इसके साथ ही तीन से ज्यादा बार नियम तोड़ने वालों के लाइसेंस निलंबित हो जाएंगे. दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ यह विशेष अभियान भी शुरू किया है.
नए नियमों के अनुसार दिल्ली में पहली दफा नियम तोड़ने वालों पर सामान्य जुर्माना लगेगा. लेकिन. दूसरी बार नियम तोड़ने पर यह राशि तीन गुनी हो जाएगी. तीसरी बार में जुर्माना और जेल के प्रावधान के साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस स्वत: ही निलंबित हो जाएगा. लाइसेंस को ट्रैफिक पुलिसकर्मी जैसे ही मशीन में पंच करेगा, उसकी पूरी जानकारी उपलब्ध होगी.
मशीन दोष के अनुसार खुद ही चालान की पर्ची काट के निकाल देगी. उदाहरण के तौर पर लाइसेंस पर यदि पहले भी कोई चालान हुआ है तो फिर पकड़े जाने पर खुद ही मशीन से दोगुने चालान की पर्ची निकलेगी. इसके साथ ही यदि तीसरी बार में पकड़े जाने पर जुर्माने के साथ ही लाइसेंस निलंबित करने का आदेश प्रिंट होकर निकल आएगा.
यह होगी नई व्यवस्था :
जु्र्म पहली बार जुर्माना दूसरी बार
ओवर स्पीड 400 1000
रेड लाइट जंप 100 300
ड्रंकेन ड्राइविंग 2000 3000+2साल जेल
मोबाइल पर बात 1000 2000
सीट बेल्ट 100 300
हेलमेट 100 300