fbpx
CBSE का बड़ा फैसला, अगले Session से दसवीं के स्टूडेंट्स के लिए जरूरी होगें बोर्ड एग्जाम 2

CBSE का बड़ा फैसला, अगले Session से दसवीं के स्टूडेंट्स के लिए जरूरी होगें बोर्ड एग्जाम

CBSE ने 9वीं और 10 वीं कक्षा में English communicative course को पूरे देशभर में खत्म करने का फैसला किया है। इसके साथ-साथ 12वीं के लिए अंग्रेजी के वैकल्पिक पेपर के साथ-साथ 4 अन्य विषयों को खत्म करने का फैसला किया है। यह फैसला अगले अकादमिक सत्र से लागू होगा।

CBSE का बड़ा फैसला, अगले Session से दसवीं के स्टूडेंट्स के लिए जरूरी होगें बोर्ड एग्जाम 3

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक 9वीं और 10 वीं के सिलेबस से इंग्लिश कम्युनेकेटिव (पेपर कोड-101), इंफोर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी (पेपर कोड 166) और ईपब्लिशिंग और ईऑफिस (पेपर कोड 354 और 454) को भी हटाने का फैसला किया है।

12वीं कक्षा के सिलेबस से इंग्लिश इलेटिव (पेपर कोड 101), मल्टीमीडिया और वेब टेक्नोलॉजी (पेपर कोड 067) और मोहनीअट्टम डांस (पेपर कोड 062) को हटाने का फैसला किया है।

ये भी पढ़ें : AIIMS MBBS 2018: जानें एम्स मेडिकल प्रवेश परीक्षा पैटर्न, और कैसे करें आवेदन…

9वीं और 10वीं कक्षा के छात्रों को ये कोर्स लगभग एक दशक से पढ़ाए जा रहे थे। सीबीएसई ने अपने सर्कुलर में इस बारे में कोई सफाई नहीं दी है कि इन कोर्सेज को क्यों हटाया गया है। इस फैसले से इंग्लिश लैंग्वेज और लिटरेचर अपने आप अनिवार्य विषय हो जाएगा।

हालांकि फैसले में यह कहा गया है कि 10 वीं के वे छात्र 2018-19 में इंग्लिश कम्युनेकेटिव के कोर्स की पढ़ाई जारी रख सकेंगे जिन्होंने 9वीं में इस कोर्स की पढ़ाई की है।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

क्या है एंग्जाइटी डिसआर्डर, लक्षण और होने वाले विकार! वजन को लेकर न हो परेशान, अपनाएं ये टिप्स ! अपने त्वचा और होंठ की करें ऐसी देखभाल ज्यादातर लोगों को नहीं पता अपने बालों के रख-रखाव से जुड़े ये टिप्स! जब बच्चे दूध पीने में करें आनाकानी, अपनाएं ये तरीके! लहसुन खाओ, रोग भगाओ क्या आपकी रात भी करवटें बदलते हुए कटती हैं तो न हो परेशान, अपनाएं ये नुस्खें !