जब बच्चे दूध पीने में करें आनाकानी तो आपको क्या करना होगा। आपने फ्लेवर्ड मिल्क का नाम तो सुना ही होगा कई बच्चे दूध सिर्फ इसलिए नहीं पीते हैं क्योंकि उन्हें सादे दूध का स्वाद पसंद नहीं आता है। इसलिए माता-पिता को यह सलाह दी जाती है, कि वे अपने बच्चों को दूध में चॉकलेट या स्ट्रॉबेरी फ्लेवर मिलाकर दूध पिलाएं। इससे आपका बच्चा आसानी से दूध पीना शुरु कर देगा।
दूसरी बात आपने कई बार देखा होगा कि हम जिस भी गिलास बोतल या सिप्पर में हम दूध पिलाते हैं क्या वह अट्रैक्टिव है सुंदर दिखता है। इस बात का विशेष ध्यान रखें जब आपका बच्चा दूध पीने से मना करे तो उसे सुंदर और डिजाइनर गिलास में दूध देना शुरू कर दें। इससे गिलास की खूबसूरती को देखकर वह दूध पर ध्यान नहीं देगा और दूध भी पी लेगा।
ये भी पढ़ें :-जिद्दी बच्चे को कैसे सुधारें और उसकी हर बात को कैसे समझें, आओ जाने…
तीसरी एहम और खास बात है, मिल्कशेक बना कर दें। उसमें केला डालकर या कोई और फल मिलाकर उसका मिल्क शेक बना कर दें। यह और भी अच्छा होगा अगर आप इसमें बच्चों के पसंदीदा फल मिलाएंगे तो इसे बच्चे बहुत शौक से पीएंगे।
चौथी और आखिरी बात खेल-खेल में बच्चों को दूध पिलाएं। हम कई बार सोचते हैं कि हम ऐसा क्या करें जिससे हमारा बच्चा अच्छे से दूध पीने लगे। उसे खेल-खेल में दूध पिलाने की कोशिश करें। इससे उसका ध्यान दूध में भी नहीं होगा और दूध भी पी लेगा।
Pingback: बच्चे की परवरिश पर, पेरेंट्स को देना होगा खास ध्यान! - Zindagi Plus