fbpx
देश भर में बारिश और बाढ़ का कहर अब तक 650 लोगो की हुई मौत 2

देश भर में बारिश और बाढ़ का कहर अब तक 650 लोगो की हुई मौत

पूरे देश में बारिश और बाढ़ ने कहर बरपा रखा है। देशभर में बाढ़ और बारिश से अब तक करीब 650 लोगों की मौत हो चुकी हैं। यूपी में राजधानी लखनऊ समेत ज्यादातर जिलों में अगले 48 घंटों के दौरान बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। अकेले उत्तर प्रदेश में एक जुलाई से अब तक 175 लोगों की मौत हुई हैं। जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। बारिश की वजह से तापमान में कमी आई है।

देश भर में बारिश और बाढ़ का कहर अब तक 650 लोगो की हुई मौत 3

यूपी में पिछले 5 सालों बाद हुई ऐसी बारिश :-

यूपी में पिछले 5 सालों बाद हुई है  ऐसी बारिश। तापमान में भी कमी आई है। यूपी मौसम विभाग के निदेशक जे. पी. गुप्ता के अनुसार, अगले दो-तीन दिनों में कई जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें : बारिश से मुंबई हुई पानी पानी, जनजीवन अस्त-व्यस्त, ट्रेनें और फ्लाइट देरी से चलेंगी….

जबकि अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस बने रहने का अनुमान है। बारिश की वजह से रेल और सड़क यातायात पर भी इसका असर पड़ा है।

देश भर में बारिश और बाढ़ का कहर अब तक 650 लोगो की हुई मौत 4

भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश :-

इस बीच पिछले कई दिनों से हो रही बारिश की वजह से पूर्वांचल के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। कई जगहों पर पानी रिहायाशी इलाकों में घुस गया है।

ये भी पढ़ें : बारिश से चेन्नई बेहाल ,एयर पोर्ट पर भी पानी भरा, राहत-बचाव कार्य में जुटी सेना

मध्यप्रदेश  में अगले 24 घंटो में कई इलाकों में होगी बारिश। पूर्वी भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान है। इलाहाबाद, गोरखपुर, पटना, गया, रांची में भारी बारिश हो सकती है। उत्तराखंड के देहरादून में अगले 72 घंटे तेज बारिश की चेतावनी दी गई है।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

बदलते मौसम में अक्सर हो जाती है गले में खराश, गर्मियों में ये उपाय करें! क्या आप भी अपने बच्चे की स्किन पर white patches देख कर हैं परेशान,जानिए इसकी वजह! चीनी को कर दें ना, वर्ना हो सकता है बहुत बड़ा नुक्सान ! पूरी बनाने के बाद, अक्सर तेल बच जाता है,ऐसे में महंगा तेल फैंक भी नही सकते और इसका reuse कैसे करें! रक्तदान है ‘महादान’ क्या आपने करवाया, स्वस्थ रहना है तो जरुर करें, इसके अनेकों हैं फायदे! गर्मियों में मिलने वाले drumstick गुणों की खान है, इसकी पत्तियों में भी भरपूर है पोषण! क्या storage full होने के बाद मोबाइल हो रहा है हैंग, तो अपनाएं ये तरीके!