क्या आप किसी ऐसे डेंटिस्ट के पास गए है, जो मधुर आवाज में गीत भी गाये और आपका डेंटल ट्रीटमेंट भी करे? अगर नही तो फिर आपको यह ऑडियो रिकॉर्डिंग जरूर सुननी चाहिए| अगर आप आगरा से है तो फिर तो आप इस आवाज को पहचानने की कोशिश भी कर सकते है क्योंकि इस ऑडियो रिकॉर्डिंग में जो आवाज है वो आवाज और किसी की नही बल्कि आगरा के एक प्रख्यात डेंटिस्ट डॉ अनिल कुमार वर्मा जी की है|
तो फिर ऑडियो सुनिए और खो जाइए मधुर आवाज में !!