fbpx
शिव के आंसू से पाकिस्तान में बना था ये मंदिर 2

शिव के आंसू से पाकिस्तान में बना था ये मंदिर

श्री कटास राज धाम पाकिस्तानी पंजाब में है। दो किमी के फैला हुआ हिंदुओं का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है। यहां पर प्राचीन शिव मंदिर है। दसवीं शताब्दी के और भी कई मंदिर है। इस स्थान को शिव नेत्र माना जाता है।

temple 2

पहले श्री कटास राज धाम में 192 मंदिर थे। मान्यता है कि जब माता पार्वती सती हुई तो भगवान शिव की आंखों से दो आंसू टपके। एक आंसू कटास पर टपका वहां अमृत कुंड बन गया यह आज भी महान सरोवर अमृत कुंड तीर्थ स्थान श्री कटास राज के रूप में है दूसरा आंसू अजमेर राजस्थान में टपका जो पुष्करराज तीर्थ के नाम से प्रसिद्ध है।

4

मान्यता है कि महाभारत काल में पांडव वनवास के दिनों में इन्हीं पहाडिय़ों में अज्ञातवास में रहे। यहीं वह कुंड है जहां पर पांडव प्यास लगने पर पानी की खोज में पहुंचे थे। कुंड पर यक्ष का अधिकार था। नकुल पानी लेने गया जब पानी पीने लगा तो यक्ष ने पहले मेरे प्रश्नों का उत्तर दो लेकिन वह उसके प्रश्नों का उत्तर न दे सका और पानी पीने लगा।

 

यक्ष ने उसको मूर्छित कर इसी प्रकार सहदेव, अर्जुन व भीम चारों भाई एक एक करके पानी लेने गए। कोई भी यक्ष के प्रश्नों का उत्तर न दे सका और फिर भी पानी लेने का प्रयास किया यक्ष ने चारों भाइयों को मूर्छित हो गए।

katas raj temple

आखिर में चारों भाइयों को खोजते हुए युधिष्ठिर कुंड के किनारे पहुंचे और चारों भाईयों को मूर्छित पड़े देखा। तब युधिष्ठिर ने यक्ष के सवालों का जवाब दिया था।

 

Source – Dainikbhaskar.com

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

वजन को लेकर न हो परेशान, अपनाएं ये टिप्स ! अपने त्वचा और होंठ की करें ऐसी देखभाल ज्यादातर लोगों को नहीं पता अपने बालों के रख-रखाव से जुड़े ये टिप्स! जब बच्चे दूध पीने में करें आनाकानी, अपनाएं ये तरीके! लहसुन खाओ, रोग भगाओ क्या आपकी रात भी करवटें बदलते हुए कटती हैं तो न हो परेशान, अपनाएं ये नुस्खें ! नाशपाती खाने के क्या होते हैं फायदे!