fbpx
शिवसेना ने सावरकर को भारतरत्न देने की मांग उठाई, पीएम मोदी को लिखा पत्र 2

शिवसेना ने सावरकर को भारतरत्न देने की मांग उठाई, पीएम मोदी को लिखा पत्र

शिवसेना ने स्वातंत्र्यवीर सावरकर को भारतरत्न देने की मांग की है। अपनी मांग को लेकर पार्टी प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत भी लिखा है।

1

अपने खत में राउत ने कहा है कि सावरकर हिन्दू राष्ट्र समर्थक थे, जिसका बदला पुरानी सरकारों ने लिया। इस गलती को मौजूदा सरकार को सुधारना चाहिए। खास बात है कि, सावरकर को भारतरत्न देने का समारोह अंडमान स्थित सेल्युलर जेल में संपन्न करने का आग्रह भी इस पत्र में किया गया है।

28 मई 1883 को पैदा हुए विनायक दामोदर सावरकर का भारत की स्वाधीनता की लड़ाई में अहम योगदान है। सावरकर सशस्त्र क्रान्ति के पुरस्कर्ता थे। उन्हें अंग्रेजों ने दो बार आजीवन कारावास की सजा भुगतने के लिए अंडमान के सेल्युलर जेल में रखा था।

इसी को याद करने के लिए सेल्युलर जेल में सावरकर के गीतों की पंक्तियां अंकित की गई थीं। उन्हें कांग्रेस के शासनकाल में निकाल देने की वजह से विवाद पैदा हुआ था। हाल ही में यह पंक्तियां दोबारा सेल्युलर जेल में अंकित की गईं।

हालांकि, सावरकर जिस हिन्दू महासभा के नेता थे उस संगठन की और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की कभी बनी नहीं। इस वजह से शिवसेना की मांग को लेकर राजनीतिक गलियारे में भवें तन गई हैं।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

बदलते मौसम में अक्सर हो जाती है गले में खराश, गर्मियों में ये उपाय करें! क्या आप भी अपने बच्चे की स्किन पर white patches देख कर हैं परेशान,जानिए इसकी वजह! चीनी को कर दें ना, वर्ना हो सकता है बहुत बड़ा नुक्सान ! पूरी बनाने के बाद, अक्सर तेल बच जाता है,ऐसे में महंगा तेल फैंक भी नही सकते और इसका reuse कैसे करें! रक्तदान है ‘महादान’ क्या आपने करवाया, स्वस्थ रहना है तो जरुर करें, इसके अनेकों हैं फायदे! गर्मियों में मिलने वाले drumstick गुणों की खान है, इसकी पत्तियों में भी भरपूर है पोषण! क्या storage full होने के बाद मोबाइल हो रहा है हैंग, तो अपनाएं ये तरीके!