सिखों के 10वें गुरु, गुरु गोविंद सिंह की 350वीं जयंती पर सरकार 350 रुपए का स्मृति सिक्का जारी करेगी। वित्त मंत्रालय की अधिसूचना में कहा गया है कि श्री गुरु गोविंद सिंह जी की 350वीं जयंती के अवसर पर केंद्र सरकार की अनुमति से मिंट से 350 रुपए का सिक्का जारी किया जायेगा।
कैसा दिखेगा सिक्का किस धातु की होगी सिक्के में कितनी मात्रा-
इस सिक्के का वजन 35 ग्राम का होगा। इसमें 50 प्रतिशत चांदी, 40 प्रतिशत तांबा और पांच-पांच प्रतिशत निकल और जस्ता होगा। सिक्के के अभिमुख पर रुपए का चिह्न और अशोक स्तंभ के नीचे अंतरराष्ट्रीय नंबर में 350 अंकित होगा। सिक्के के पीछे की ओर बीच में ‘तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब की तस्वीर’ होगी।
ये भी पढ़ें : सरकार ने लिया बड़ा फैसला 1, 2 और 5 रुपए के सिक्के बनाना किया बंद, जानें क्या होगा अब
सिक्के की दाईं-बाईं ब्राह्यपट्टी पर एक तरफ वर्ष 1666 और दूसरी तरफ 2016 लिखा होगा।