भारतीय रिजर्व बैंक ने 30 बड़े विलफुल डिफॉल्टर्स का लिस्ट जारी किया है। मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट में इस बारे में जानकारी दी गई है। चार साल पहले सर्वोच्च न्यायालय ने केन्द्रीय बैंक को सभी विलफुल डिफॉल्टर्स की लिस्ट जारी करने का निर्देश दिया था।
मेहुल चोकसी की 3 कंपनियां विलफुल डिफॉल्टर्स की लिस्ट में
RBI द्वारा एक RTI को दिए गए जवाब के मुताबिक, इन 30 विलफुल डिफॉल्टर्स की लिस्ट में 3 कंपनियां भगौड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी की हैं। इस आरटीआई के आधार पर एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि इन 30 कंपनियों द्वारा कुल डिफॉल्ट की रकम 50,000 करोड़ रुपये से अधिक की है। इसमें बैंकों द्वारा रिट ऑफ की गई रकम भी शामिल है।
इन प्रमुख कंपनियों का नाम शामिल
इन 30 विलफुल डिफॉल्टर्स की लिस्ट में गीतांजलि जेम्स, रोटोमैक ग्लोबल, जूम डेवलपर्स, डेक्कन क्रॉनिकल होल्डिंग्स, विनसम डायमंड्स, सिद्धी विनायक लॉजिस्टिक्स का नाम शामिल है। रिपोर्ट में कहा गया है कि बीते पांच साल के दौरान किसी न किसी समय पर केंन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो या प्रवर्तन निदेशालय ने इन कंपनियों या इनके प्रोमोटर्स के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरबीआई द्वारा जारी किए गए इस लिस्ट का सोर्स केन्द्रीय बैंकिंग डेटाबेस सेन्ट्रल ऑफ इन्फॉर्मेशन ऑन लार्ज क्रेडिट्स है।