fbpx
gujrat chunav 2017

गुजरात चुनाव 2017: 9 और 14 दिसंबर को दो चरणों में मतदान, बीजेपी-कांग्रेस के उम्मीदवारों का अब तक ऐलान नहीं!

पार्टियों के सियासी दिग्गज गुजरात में कर रहे कैंप:

गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखें जैसे-जैसे करीब आ रही हैं सियासी सरगर्मियां तेज होता जा रही हैं। चुनाव प्रचार अपने चरम पर है। दोनों ही पार्टियों के सियासी दिग्गज इसके लिए गुजरात में कैंप कर रहे हैं।

मगर अब तक न तो बीजेपी और न ही कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। चुनाव में महीने भर से भी कम समय शेष रह गया है। 9 दिसंबर को पहले चरण के होने वाले मतदान के लिए आज से यानी 14 नवंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है मगर उम्मीदवारों के नाम का अब तक पता नहीं है। पहले चरण में राज्य की 89 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होना है।

गुजरात चुनाव 2017: 9 और 14 दिसंबर को दो चरणों में मतदान, बीजेपी-कांग्रेस के उम्मीदवारों का अब तक ऐलान नहीं! 1

ये भी पढ़ें :गुजरात विधानसभा चुनाव : सिर्फ राहुल गांधी के भाषणों से नहीं चलेगा काम, कांग्रेस के सामने हैं कई चुनौतियां

कांग्रेस की बैठक के बाद 70 उम्मीदवारों के नाम तय:

पहले चरण के लिए नामांकन शुरू होने के दिन तक न तो सत्ताधारी बीजेपी और न ही कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। हालांकि कांग्रेस ने बीते शु्क्रवार को देर रात तक लंबी चली बैठक के बाद अपने 70 उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं।

मगर उनकी अभी घोषणा नहीं की गई है। कहा जा रहा है कि राहुल गांधी इस हफ्ते नाम तय करने के लिए गठित की गई दोनों स्क्रीनिंग कमेटियों से विमर्श के बाद फाइनल किए गए नामों की औपचारिक घोषणा करेंगे।

गुजरात चुनाव 2017: 9 और 14 दिसंबर को दो चरणों में मतदान, बीजेपी-कांग्रेस के उम्मीदवारों का अब तक ऐलान नहीं! 2

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 9 और 14 दिसंबर को दो चरणों में मतदान:

अहमद पटेल के राज्यसभा चुनाव के वक्त कांग्रेस ने ऐलान किया था कि वो अपने सभी मौजूदा 43 विधायकों को वफादारी का इनाम देगी। इससे माना जा रहा है कि चुनाव में 43 सीटों के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों को लेकर फैसला हो चुका है।

ये भी पढ़ें :चुनाव समीक्षा 2017: बदलते भारत की बदलती राजनीति

माना जा रहा है कि एक दो दिन में दोनों ही राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर देंगी। लेकिन तब तक इसे लेकर कयासों और अफवाहों का बाजार गर्म है।

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 9 और 14 दिसंबर को दो चरणों में मतदान होने हैं। जबकि वोटों की गिनती 18 दिसंबर को होगी।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

बदलते मौसम में अक्सर हो जाती है गले में खराश, गर्मियों में ये उपाय करें! क्या आप भी अपने बच्चे की स्किन पर white patches देख कर हैं परेशान,जानिए इसकी वजह! चीनी को कर दें ना, वर्ना हो सकता है बहुत बड़ा नुक्सान ! पूरी बनाने के बाद, अक्सर तेल बच जाता है,ऐसे में महंगा तेल फैंक भी नही सकते और इसका reuse कैसे करें! रक्तदान है ‘महादान’ क्या आपने करवाया, स्वस्थ रहना है तो जरुर करें, इसके अनेकों हैं फायदे! गर्मियों में मिलने वाले drumstick गुणों की खान है, इसकी पत्तियों में भी भरपूर है पोषण! क्या storage full होने के बाद मोबाइल हो रहा है हैंग, तो अपनाएं ये तरीके!